बुलढाणा के मलकापुर की गौरी सोलंके को सरकार देगी 1.40 लाख रुपए

बुलढाणा के मलकापुर की गौरी सोलंके को सरकार देगी 1.40 लाख रुपए
फैसला बुलढाणा के मलकापुर की गौरी सोलंके को सरकार देगी 1.40 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुलढाणा जिले के मलकापुर की गौरी सोलंके को तलवारबाजी की कला निखारने के लिए राज्य सरकार ने 1 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। स्कूली शिक्षा व क्रीडा विभाग ने बुधवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया। राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल दिखा सकें और पदक जीत सकें इसके लिए सरकार ने 2014 से यह योजना शुरु की है। इसके तहत खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन, स्पर्धा से पहले प्रशिक्षण, यात्रा, खेल उपकरण खरीदने आदि के लिए राशि मुहैया कराई जाती है। इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ही आर्थिक सहायता दी जाती है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार ने बजट में तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें से गौरी को प्रशिक्षण और बेहतर उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए देने का फैसला किया गया है। गौरी यह रकम चालू वित्तीय साल में खर्च कर सकेंगी।  

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीतीं कांस्य

सोलंके पिछले साल लंदन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में तलवारबाजी का कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा भी कई राष्ट्रीय-अतंर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत कर अपना लोहा मनवा चुकीं सोलंके बेहद सामान्य परिवार से हैं। दरसरखेड की रहने वाली गौरी के पिता मंगलसिंह सोलंके मलकापुर के चांडक स्कूल में शिक्षक हैं। फिलहाल गौरी छत्रपति संभाजी नगर में स्थित साई केंद्र में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।  

Created On :   19 April 2023 4:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story