सरकार खरीफ सीजन 2022 के लिए देगी 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी

Government will give subsidy of Rs 60,939 crore for Kharif season 2022
सरकार खरीफ सीजन 2022 के लिए देगी 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी
केंद्र का फैसला सरकार खरीफ सीजन 2022 के लिए देगी 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खाद की कमी के चलते किसानों में असंतोष की आ रही खबरों के बीच केन्द्र सरकार ने बुधवार को खरीफ सीजन 2022 के लिए फॉस्फेट और पोटास (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। सरकार का कहना है कि यह पिछले वर्ष की तुलना में प्रति बैग सब्सिडी में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया है। बैठक के बाद मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डाय-अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी) और इसके कच्चे माल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने खरीफ सीजन (1 अप्रैल से 30 सितंबर 2022) के लिए 60,939.23 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएपी पर अब 1650 रुपये प्रति बैग की मौजूदा सब्सिडी के स्थान पर 2501 रुपये प्रति बैग सब्सिडी मिलेगी, जो पिछले साल की सब्सिडी दरों के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। सरकार के मुताबिक डीएपी और उसके कच्चे माल की कीमतों में लगभग 80 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। इससे किसानों को रियायती, सस्ती और उचित दरों पर अधिसूचित पीएंडके उर्वरक प्राप्त करने और कृषि क्षेत्र का समर्थन करने में मदद मिलेगी। 
 

Created On :   27 April 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story