- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस और सुरक्षा बलों में युवाओं को...
पुलिस और सुरक्षा बलों में युवाओं को भर्ती कराने की दिशा में सरकार उठा रही कदम : अहीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने दावा किया है कि देश में आतंकवादी हरकतों को नियंत्रित करने में सरकार कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को पुलिस बल और सुरक्षा बलों में भर्ती करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने स्कूल पुलिस कैडेट (एसपीसी) नामक कार्यक्रम बनाया है, जिसकी जल्द ही शुरूआत होगी। सरकार चाहती है कि योग्य युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती किया जाए।
बच्चों को पुलिस शिक्षा दिलाने चलेगा एसपीसी कार्यक्रम
अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सरकार युवाओं को पुलिस बल और सुरक्षा बलों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए एसपीसी कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को पुलिस शिक्षण देने की योजना हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के युवाओं को पुलिस में भर्ती करने के लिए वहां एसपीओ की भर्ती की गई है। इस तरह से वहां के युवाओं को पुलिस में भर्ती करने का प्रयास किया है। साथ ही सीएपीएफ की भर्ती भी जारी की है।
कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों को केन्द्रीय मदद देने पर विचार
हंसराज अहीर ने सदन को बताया कि सुरक्षा बल या पुलिस के जो जवान शहीद होते हैं, उनके परिवारों को एक करोड़ रूपए की धनराशि देने का प्रावधान है। साथ ही शहीद होने वाले जवानों के परिवार के सदस्य को नौकरी में भर्ती के समय प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों को भी भारत सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने पर विचार चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा। जिससे शहीद होने वाले पुलिस जवानों के परिवारों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। शहीद पुलिस जवानों के पीड़त परिजन को सहायता दी जाएगी।
Created On :   19 Dec 2017 7:35 PM IST