कोरोना के खिलाफ निजी डॉक्टरों की सेवा लेगी सरकार, आदेश न माना तो होगा लाईसेंस रद्द

Government will take service of private doctors against Corona
कोरोना के खिलाफ निजी डॉक्टरों की सेवा लेगी सरकार, आदेश न माना तो होगा लाईसेंस रद्द
कोरोना के खिलाफ निजी डॉक्टरों की सेवा लेगी सरकार, आदेश न माना तो होगा लाईसेंस रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज के लिए 15 हजार डॉक्टरों की जरुरत है। इस लिए अब राज्य सरकार ने निजी डाक्टरों की सेवाएं लेने का फैसला किया है। सरकार का आदेश न मानने वाले डाक्टरों का लाईसेंस भी रद्द हो सकता है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने दी है। 

दरअसल मेडिकल शिक्षा संसोधन मंडल के निदेशक डा तात्याराव लहाने ने निजी डाक्टरों से कहा है कि वे 15 दिनों तक कोरोना के इलाज के लिए अपनी सेवाएं दें। लहाने ने कहा कि हमनें 55 साल से कम उम्र वाले निजी डॉक्टरों को इलाज के लिए आने को कहा है, जो लॉकडाउन के चलते अपना निजी क्लिनिक बंद किए हुए हैं।

ऐसे डाक्टरों को काम के बदले भुगतान किया जाएगा और सरकार की तरफ से उन्हें सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के माध्यम से मुंबई के निजी डाक्टरों को यह अधिसूचना भेजी गई है।   

Created On :   6 May 2020 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story