- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानपरिषद की सीटों को रिक्त रख...
विधानपरिषद की सीटों को रिक्त रख सकते हैं राज्यपाल, हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री की ओर से विधानपरिषद की 12 सीटों पर मनोनीत करने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना राज्यपाल का संवैधानिक कर्तव्य है। जिससे भागा नहीं जा सकता है। क्या राज्यपाल विधानपरिषद की सीटों को रिक्त रख सकते हैं। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णीकी खंडपीठ ने यह सवाल करते हुए विधानपरिषद के 12 सीटों पर सदस्यों को मनोनीत करने के बारे में राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव पर निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। इस बारे में नाशिक निवासी रतन शोली लूथ ने याचिका दायर की है।
सोमवार को यह याचिका खंडडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आई। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पैरीव कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह से पूछा कि विधानपरिषद की 12 सदस्यों को मनोनीत करने के बारे में मंत्रिमंडल की ओर से नवंबर 2020 में प्रस्ताव भेजा गया था। क्या संविधान में ऐसा कोई प्रावधान है। जो राज्यपाल को कार्य करने से रोकते है। इस मामले में राज्यपाल मंत्रिमंडल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते थे अथवा अस्वीकार। क्या विधानपरिषद के पदों का रिक्त रहना संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ नहीं है।
खंडपीठ ने कहा कि संविधान ने राज्यपाल को मंत्रिमंडल की सिफारिश व सलाह के तहत विधानपरिषद के 12 सदस्यों को मनोनीत करने का कर्तव्य सौंपा है। ऐसी स्थिति में यह राज्यपाल का कर्तव्य है कि वे मंत्रिमंडल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करे अथवा अस्वीकार। या फिर प्रस्ताव को वापस भेज दें। क्या राज्यपाल विधानपरिषद की 12 सीटों को रिक्त रख सकते हैं। क्योंकि संविधान ने उन्हें बोलने व कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। राज्यपाल के पास शिक्षा,कला, सहित्या विज्ञान व समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले 12 लोगों को विधानपरिषद में मनोनीत करने का अधिकार है।
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पैरवी कर रहे सिंह ने कहा कि संविधान ने राज्यपाल को 12 सीटों पर लोगों को मनोनीत करने का अधिकार दिया है। इसलिए इसे राज्यपाल मनोनीत सीट का नाम दिया गया है। यदि इसमें मंत्रिमंडल की सिफारिश के तहत राज्यपाल को निर्णय लेने के लिए कहा जाएगा तो यह राज्यपाल के अधिकार में हस्तक्षेप करने जैसा होगा। राज्यपाल को स्वतंत्र रुप से इन सीटों के बारे में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया।
Created On :   19 July 2021 7:53 PM IST