- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानी कर बकायादारों का 90% तक दंड...
पानी कर बकायादारों का 90% तक दंड होगा माफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नल कनेक्शन धारकों को बकाया राशि भरने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है। 17 जुलाई से 7 अगस्त तक मनपा "अभय योजना' (वन टाइम सेटलमेंट) चलायेगी। इस दौरान बकायादारों का 90 प्रतिशत दंड माफ किया जाएगा।
बकायादार इस योजना का लाभ नहीं उठाते हैं तो उन्हें इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। 2022 तक इस तरह माफी की कोई योजना नहीं रहेगी। अभय योजना खत्म होने के बाद बकायादारों के खिलाफ सीधे कार्रवाई शुरू की जाएगी। नियम विरुद्ध अगर कोई काम करता है तो एफआईआर तक कराई जाएगी। शहर में 3 लाख से अधिक नल कनेक्शन धारक है। इसमें से 1 लाख 72 हजार नल कनेक्शन धारकों पर 172 करोड़ रुपए का बकाया है।
गत वर्ष मनपा ने इन बकायादारों के लिए अभय योजना शुरू की थी। 15 दिन यह योजना चली। इस दौरान सिर्फ 19700 बकायादारों ने लाभ लिया। इनसे मनपा की तिजोरी में 12 करोड़ 45 हजार रुपए जमा हुए थे। अब जीएसटी लागू होने से फिलहाल आर्थिक संकट और बढ़ गया है। ऐसे में पैसा तिजोरी में लाने के लिए बकायादारों पर फोकस किया गया है। मनपा स्थायी समिति सभापति संदीप जाधव ने बताया कि इस कार्यकाल की यह पहली और आखिरी अभय योजना होगी। इसके बाद 2022 तक कोई माफी योजना नहीं चलाई जाएगी। अभय योजना में बकायादारों का 90 प्रतिशत दंड माफ किया जाएगा।
Created On :   2 July 2017 1:11 PM IST