कृषि उपज मंडी से फिर चोरी हुआ अनाज, कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

व्यापारी मंडल का विरोध, सचिव ने पुलिस में की शिकायत कृषि उपज मंडी से फिर चोरी हुआ अनाज, कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में एक बार फिर सुरक्षा में सेंध लगी है। कृषि उपज मंडी प्रांगण के शेड क्रमांक चार में रखे मक्का चोरी हुआ है जिसकी शिकायत पुलिस को की है। कृषि उपज मंडी में लगे सीसी टीव्ही कैमरे में संदिग्ध दिख रहे है, जिसके आधार पर अब पुलिस जांच कर रही है। मामला 31 जनवरी का बताया जा रहा है जहां पर फर्म आरएससंस का 24 कट्टा मक्का क्रय हुआ शेड क्रमांक चार में रखा हुआ था। माल निकासी के लिए जब इस उपज को उठाने के लिए फर्म के कर्मचारी पहुंचे तो माल यहां पर नहीं था। इसके अलावा फर्म पारसनाथ ट्रेडिंग का भी 43 कट्टा मक्का चोरी हुआ है। इस मामले में व्यापारी मंडल ने विरोध दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
अनाज व्यापारी संघ ने की सीएसपी से मुलाकात
इस मामले में अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला सहित अन्य व्यापारियों ने सीएसपी मोतीलाल कुशवाह और एसडीएम अतुल सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की है। अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि पारसनाथ टे्रेडिंग और आरएस संस का अनाज मंडी शेड से चोरी हुआ है। सीसीटीव्ही फुटेज में संदिग्ध दिख रहे है। इस आधार पर जांच करने पर इसके पूर्व में भी मंडी शेड से हुई चोरी के मामले सामने आ सकते है।
इनका कहना है
- मंडी प्रांगण में मक्का चोरी के मामले में धरमटेकड़ी चौकी में शिकायत की गई है। सीसीटीव्ही कैमरे में संदिग्ध दिख रहे है।
- एस.के.परते, सचिव, कृषि उपज मंडी

Created On :   9 Feb 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story