- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मंत्री के कार्यालय पर मोर्चा लेकर...
मंत्री के कार्यालय पर मोर्चा लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत कर्मी, फोन पर दिया आश्वासन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आयटक के नेतृत्व में महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत कर्मचारी महासंघ की ओर से ग्राम पंचायत कर्मचारियों को नगर परिषद कर्मचारियों की तरह वेतन श्रेणी सहित अन्य आर्थिक लाभ लागू न करने की मुख्य मांग को लेकर शनिवार, 19 जनवरी को आजाद बगीचा से दोपहर 12 बजे राज्य के वित्त मंत्री व जिले के पालकमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया।
मोर्चा का नेतृत्व ग्राम पंचायत कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष कॉ. तानाजी ठोबरे,कार्याध्यक्ष कॉ. तुकाराम भस्मे, चंद्रपुर जिला आयटक सचिव कॉ. विनोद झोडगे, कॉ. नामदेव कन्नाके, राज्य सचिव कॉ. मिलिंद गणवीर, संतोष दास, सखाराम दुगुर्डे, मंगेश मात्रें, श्याम चिंचने, किरण पांचाळ, अमृत महाजन, राजू गैनेवर आदि ने किया। यह मोर्चा सरकार विरोधी घोषणा देते हुए कस्तुरबा मार्ग से वित्तमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा। इस मोर्चा में चंद्रपुर ही नहीं पूरे राज्य से ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने शिरकत की थी।
मोबाइल पर मंत्री महोदय से चर्चा
मोर्चा जब मंत्री महोदय के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा तब वे मौजूद नहीं थे। मोर्चा के नेतृत्वकर्ता प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय के पीए अजय धवने को निवेदन दिया। इस बीच धवने ने सीधे मोबाईल पर उनका मंत्रीमहोदय से संवाद करााया। संगठन की ओर से ठोंबरे ने मुनगंटीवार से बात की। आगामी मंगलवार को ग्राम पंचायत कर्मचारियों की मांगों पर मंत्रालय में बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कर्मी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को पूर्ण करने की गुहार प्रशासन के समक्ष लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह है ग्राम पंचायत कर्मियों की मांगें
ग्राम पंचायत कर्मचारियों को नगर परिषद के कर्मचारियों की तरह वेतन श्रेणी व अन्य आर्थिक लाभ लागू करना, ग्राम पंचायत कर्मचारियों को उपदान का लाभ लागू करे, वेतन के लिए 90 प्रतिशत वसुली की शर्त रद्द करें, मासिक 6000 रुपए पेन्शन लागू करे आदि मांगे प्रमुखता से शामिल हैं।
Created On :   19 Jan 2019 7:18 PM IST