केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

Grandparents, Nana-Nani Day celebrated in Kendriya Vidyalaya
केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस
नए-पुराने गीतों पर थिरके नौनिहाल केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय केंद्रिय विद्यालय आयुध निर्माणी भंडारा में दादा-दादी, नाना-नानी दिन व केंद्रिय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस पर बुधवार, 15 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। गत दो वर्ष से कोरोना के चलते किसी प्रकार के सांस्कृतिक का आयोजन नहीं किया गया था। लंबे अंतराल के बाद विद्यालय में यह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज मुख्याध्यापक जे.एस. भाटिया, प्राचार्य अनिल घोलपे व वरिष्ठ शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। वहीं छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर मां सरस्वती को नमन किया। मुख्याध्यापक जे.एस. भाटिया ने केंद्रिय विद्यालय के कामकाज की जानकारी दी। इसके पश्चात  जीवन में बुजुर्गों का क्या महत्व होता है। इस पर प्रकाश डाला। वहीं प्राथमिक शिक्षिका अहिंसा जैन ने विद्यालय का इतिहास बताया। प्राचार्य अनिल घोलपे ने भी अपने विचार रखे।

इस समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षा के बच्चे नए और पुराने गीतों पर जमकर थिरके। वहीं कुछ बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर कोरोनाकाल में दादा-दादी, नाना-नानी की भूमिका की सराहना की। संपूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया था। जिसके पश्चात गुगल मिट के माध्यम से दादा-दादी व नाना-नानी के साथ संवाद किया गया और उनके लिए रोचक खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हितेश बडोले और रेखा धनकर ने किया। आभार प्रशांत खोब्रागडे ने माना। कार्यक्रम का समापन करते हुए वरिष्ठों ने प्रतिस्पर्धियों काे मिष्ठान का वितरण किया।

Created On :   17 Dec 2021 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story