निराधारों को तीन महीनों तक नहीं मिलेगा अनुदान, 1 लाख 85 हजार लाभार्थी होंगे प्रभावित

Grant to niradhaar Beneficiaries  not be given  for three months
निराधारों को तीन महीनों तक नहीं मिलेगा अनुदान, 1 लाख 85 हजार लाभार्थी होंगे प्रभावित
निराधारों को तीन महीनों तक नहीं मिलेगा अनुदान, 1 लाख 85 हजार लाभार्थी होंगे प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   सरकारी अनुदान के भरोसे जीवन गुजारने वाले लाभार्थियों के लिए बुरी खबर है। अब उन्हें योजना का लाभ सीधे तीन महीने बाद यानी जून में मिलेगा। मार्च अप्रैल में अनुदान नहीं मिलेगा इन दो महीनों के अनुदान को मई में मंजूरी मिलेगी तब जाकर जून में उनके हाथ अनुदान की राशि आएगी। जिले (शहर व ग्रामीण) के 1 लाख 85 हजार लाभार्थी इससे प्रभावित होंगे।

ऐसी है व्यवस्था 
जिले में संजय गांधी निराधार योजना, श्रावण बाल योजना के तहत विधवा, निराधार बुजुर्ग, विकलांगों को सरकार की तरफ से हर महीने अनुदान दिया जाता है। लाभार्थी को 600 रुपए व विधवा को बच्चे होने पर हर महीने 900 रुपए अनुदान दिया जाता है। संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को जनवरी 2018 तक व  श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को फरवरी 2018 तक का अनुदान मार्च 2018 में मिला है। मार्च, अप्रैल में अनुदान नहीं मिलेगा। इन दो महीने के अनुदान को मई 2018 में मंजूरी मिलेगी आैर लाभार्थियों को जून महीने में यह अनुदान मिल पाएगा। आर्थिक वर्ष 31 मार्च को समाप्त होता है। इस कारण मार्च व अप्रैल में शासन स्तर पर अनुदान को मंजूरी नहीं मिल पाती।

न्यूनतम बैलेंस की मार 
वैसे तो सामान्यत: लाभार्थियों के खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं होता है। मार्च, अप्रैल व मई में जब अनुदान जमा नहीं होगा, तो न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने का शुल्क इनसे काटा जाएगा। अनुदान पर जी रहे लाभार्थी जून में जब अनुदान लेने बैंक पहुंचेंगे तो न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने का शुल्क काटकर बची हुई राशि ही इन्हें मिल पाएगी। 

दो महीने होती है परेशानी 
संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को जनवरी 2018 व श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों को फरवरी 2018 तक का अनुदान दिया गया है। मार्च व अप्रैल में अनुदान नहीं आता। मई के अंत तक अनुदान आएगा आैर जून में लाभार्थियों के खाते में सारा बकाया अनुदान एक साथ जमा हो सकेगा। लाभार्थियों की परेशानी समझी जा सकती है, लेकिन शासन से अनुदान आने पर ही कुछ किया जा सकता है। सभी को पूरे महीने का अनुदान मिलेगा। बस, दो महीने इंतजार करना पड़ेगा।  (वंदना सौरंगपते, तहसीलदार संजय गांधी निराधार योजना नागपुर)

Created On :   28 March 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story