लालच देकर नाबालिग को बंधक बनाया - करवाते थे अवैध कार्य

Greed held hostage by minors - used to do illegal work
लालच देकर नाबालिग को बंधक बनाया - करवाते थे अवैध कार्य
लालच देकर नाबालिग को बंधक बनाया - करवाते थे अवैध कार्य

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुल नं. 1 के पास मिली 16 वर्षीय नाबालिग को ऑटो चालक व उसके साथी ने लालच देकर अपने जाल में फँसाया और फिर उससे गलत काम कराने की फिराक में थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर कोडरेड टीम ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से सिविल लाइन थाने में सघन पूछताछ की जाने पर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उनके मोबाइल से कई लड़कियों व होटलों के नंबर व लड़कियों से गलत काम कराए जाने की जानकारी लगी है।   सूत्रों के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब पुल नं. 1 के पास ऑटो चालक राकेश नायडू, निवासी साउथ सिविल लाइन व उसके साथी दशरथ ब्रह्मवंशी को एक नाबालिग लड़की नजर आई थी। उन्होंने उसे अपने जाल में फँसाया और उसे काम दिलाने व रहने के लिए मकान दिलाने का लालच देकर अपने ऑटो में बैठा लिया। उसके बाद वे लड़की को सतपुला के पास एक सर्वेंट क्वॉर्टर में ले गए और वहाँ उसका सामान रखवाकर फिर उसे ऑटो में बैठाकर घुमा रहे थे। इसकी सूचना कोडरेड टीम को लगने पर टीम ने उन्हें दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की तब इस बात का खुलासा हुआ कि वे लड़कियों से गलत काम करवाते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ नाबालिग को बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। आरोपियों को पकडऩे में कोडरेड टीम की अरुणा बहाने, माधुरी वासनिक व टीम के सदस्य मौजूद थे। 
मोबाइल ने खोले राज 
 पुलिस के अनुसार राकेश नायडू के पास मिले मोबाइल में कई लड़कियों व होटलों के नंबर मिले हैं, साथ ही उनके मोबाइल पर कुछ रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिससे लड़कियों से धंधा करवाए जाने का पता चला है। 
मंडला से गायब हुई थी लड़की 
 पुलिस जाँच में पता चला कि नाबालिग मंडला जिले की रहने वाली है। 24 जनवरी को एक युवक उसे मुंबई भगा ले गया था और वहाँ उसे छोड़कर भाग गया था। लड़की किसी तरह जबलपुर पहुँची थी और ऑटो चालकों के चंगुल में फँस गई थी। 
 

Created On :   18 March 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story