नागपुर-छिंदवाड़ा ब्राडगेज को मिली हरी झंडी

green signal given to Nagpur-Chhindwara line broadgauge project
नागपुर-छिंदवाड़ा ब्राडगेज को मिली हरी झंडी
नागपुर-छिंदवाड़ा ब्राडगेज को मिली हरी झंडी

डिजिटल डे्स्क,नागपुर। नागपुर से छिंदवाड़ा लाइन ब्राडगेज को हरी झंडी दे दी गई है। जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।वर्तमान स्थिति में 34 किमी का काम पूरा किया गया है, जिस पर ट्रेनें दौड़ रही है। अब 112 किमी का बचा हुआ काम वर्ष 2019 में पूरा करने का हमारा लक्ष्य है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की नई डीआरएम शोभना बंदोपाध्याय ने दी।  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वे पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस अवसर पर नए सीनियर डीसीएम आशुतोष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

श्रीमती बंदोपाध्याय  ने बताया कि नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन नागपुर के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कई चुनौतीपूर्ण कार्यों के कारण बीच-बीच में काम की गति कम हुई, जैसे टनल आदि का काम। कभी ट्रैक तो कभी केबल का काम भी मुश्किलों भरा रहा। इस मार्ग पर 2 टनल का काम पूरा हो चुका है। कार्य तेज गति से चल रहा है और उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 के वित्त वर्ष में इस लाइन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इसके अलावा मंडल अंतर्गत होनेवाले दूसरे गेज कनर्वशन का काम भी तेजी से शुरू है। सुविधाओं से लेकर सुरक्षा पर हमारा विशेष ध्यान है।

इसलिए लेट होती हैं ट्रेन  
सीनियर डीसीएम ने कहा कि हावड़ा से आनेवाली गाड़ियों को आउटर पर रोकने का व उनके लेट होने का मुख्य कारण नागपुर रेलवे स्टेश पर क्षमता की कमी होना है। जब कोई गाड़ी नागपुर आने की तैयारी में रही और पहले से यहां कोई अन्य गाड़ी खड़ी रहती है, तो गाड़ी को आउटर पर रोकना जरूरी होता है। कलमना स्टेशन स्टॉपेज स्टेशन नहीं रहने के कारण यहां गाड़ी को नहीं रोका जा सकता है। 

इतवारी स्टेशन से शुरू व खत्म होगी गाड़ियां
इतवारी स्टेशन पर वर्तमान स्थिति में पीट लाइन का काम शुरू है। यह काम पूरा होने के बाद यहीं से गाड़ी शुरू व खत्म की जा सकेगी, जिससे नागपुर की ओर जानेवाली कुछ गाड़ियों को यहां से चलाया या खत्म किया जा सकता है। 

ट्रेनों में लगेंगे वैक्यूम टॉयलेट  
ट्रेनों में लगे बायो टॉयलेट में यात्रियों की लापरवाही के कारण गंदगी बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे यात्रियों से टॉयलेट में किसी तरह की कोई चीज न डालने की अपील कर रहा है। इसके अलावा ट्रेनों में हवाई जहाज की तरह वैक्यूम टॉयलेट लगाने के बारे में भी सोचा जा रहा है। आनेवाले समय में नागपुर मंडल की कुछ गाड़ियों में भी इसे लगाया जा सकता है। 

Created On :   4 May 2018 11:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story