- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर विभाग में शिकायत निवारण समिति ,...
हर विभाग में शिकायत निवारण समिति , छह माह के भीतर शिकायतों पर फैसला

डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की कई प्रकार की समस्याएं होती हैं। वेतन, नियुक्ति, पात्रता से लेकर विविध विषयों पर दोनों पक्षों को समाधान की जरूरत होती है, लेकिन कई बार स्कूल ट्रिब्यूनल भी उनकी समस्याओं पर समाधान नहीं दे पाता। अंतत: उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ती है, जिसमें उनका और न्यायपालिका, दोनों का समय खर्च होता है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने प्रत्येक विभाग में शिकायत निवारण समितियों के गठन का निर्णय लिया है, जो 6 माह के भीतर शिकायतों पर फैसला करेगी। हाल ही में राज्य सरकार ने इस पर जीआर जारी कर इसका प्रारूप सार्वजनिक किया है।
समस्याओं का होगा निवारण
दरअसल महाराष्ट्र निजी स्कूल कर्मी सेवा अधिनियम में शिकायतों के निवारण के लिए एक स्कूल ट्रिब्यूनल की स्थापना का प्रावधान है। इसके मुताबिक ट्रिब्यूनल का गठन भी किया गया है, लेकिन स्कूल शिक्षक-कर्मचारियों से जुड़े कई मसले हैं, जो ट्रिब्यूनल के अधीन नहीं आते। अब तक उनके निराकरण के लिए कोई यंत्रणा नहीं थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ट्रिब्यूनल के अधिकार क्षेत्र में नहीं आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत निवारण समितियों के गठन का निर्णय लिया है। ये समितियां निजी अनुदानित, बिना अनुदानित और अंशत: अनुदानित स्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करेंगी।
विभाग निहाय गठन
इन समितियों का विभाग निहाय गठन किया गया है। संबंधित विभागीय शिक्षा उप-संचालक इसके अध्यक्ष और सहायक संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे। समिति को दोनों पक्षों को सुनने के बाद शिकायत प्राप्त होने के 6 माह के भीतर अपना निर्णय देना होगा। समितियों के गठन के बाद शिक्षक-कर्मचारियों को राहत की उम्मीद है।
नि:शुल्क जांच शिविर का सैकड़ों ने लिया लाभ
अजनी चौक स्थित माउंट कार्मेल गर्ल्स हाईस्कूल में कक्षा 5वीं से 8वीं की छात्राओंे तथा पालकों के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं की आंख, दांत, रक्त तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच गई। शिविर में बड़ी संख्या में पालकों ने भी शामिल होकर मधुमेह, बीपी, दांत व आंखों की जांच कराई। सफलतार्थ शाला व्यवस्थापिका सिस्टर मिलेट मारिया, पर्यवेक्षिका व मुख्याध्यापिका सिस्टर सॅविओला, शाला के शिक्षकवृंद, गर्ल्स गाइड और श्रीकृष्ण क्रिटिकल केअर सेंटर की टीम ने विशेष सहयोग रहा।
Created On :   3 Sept 2019 1:08 PM IST