- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा खाली हाथ...
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा खाली हाथ लौटा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

डिजिटल डेस्क, वाड़ी / नागपुर। एक विवाह समारोह में उस समय माहौल गरमा गया जब दूल्हे के मंडप में पहुंचने के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।मामला पुलिस तक जा पहुंचा लेकिन दूल्हे को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
चार माह पूर्व हुई थी सगाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजरी माजरी भिलगांव, नागपुर निवासी लड़के की शादी उसके मामा ने तय की थी। दोनों पक्ष की अनुमति से ही गत 7 जनवरी सगाई हुई। शादी की तारीख 19 अप्रैल तय हुई। कार्ड बंट चुके थे। निर्धारित तिथि पर दत्तवाड़ी, डिफेन्स प्रवेश द्वार स्थित शुभम मंगल कार्यालय में शादी थी। वर पक्ष सभागृह पहुंचा। रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। काफी देर तक विवाह मंडप में दुल्हन नहीं पहुंची तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
इस थाने से उस थाने होते रहे दूल्हे वाले
अंत में मामला वाड़ी थाने पहुंचा, लेकिन वहां के थानेदार नरेश पवार ने मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि चूंकि दुल्हन फुटाला परिसर की है, इसलिए मामला अंबाझरी थाने की हद का है। वर पक्ष को अंबाझरी थाने भेजा गया। जब ये अंबाझरी थाने पहुंचे तो पता चला कि दुल्हन ने 15 दिन पहले ही इस शादी से इनकार कर दिया था। अंबाझरी थाने में लिखित शिकायत भी दे चुकी है। पुष्टि अंबाझरी के थानेदार भीमराव खंदाले ने की। उन्होंने बताया कि युवती ने आगे पढ़ाई करनी है, यह कहकर शादी से साफ इनकार किया है। वधू पक्ष ने वकील के मार्फत वर पक्ष को नोटिस भी भेजा था।
अनबन की बात आ रही सामने
कहा तो यह भी जा रहा है कि दूल्हे का भाई सगाई के कुछ दिन बाद दुल्हन के घर गया था। उस समय वहां पर िकसी बात को लेकर कुछ अनबन हो गई थी। हालांकि इस अनबन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
शादी की तैयारी कर ली थी
मुझे जो नोटिस दिया गया था, वह अंग्रेजी में होने से समझ में नहीं आया था, इसलिए मैंने शादी की तैयारी कर ली। मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। मेरा दो ढाई लाख खर्च भी हुआ है।
(दूल्हा, आजरी माजरी नागपुर)
शिकायत लेकर आए थे
वर पक्ष वाले हमारे पास शिकायत लेकर आए थे, लेकिन लड़की फुटाला परिसर की है, इसलिए मामला अंबाझरी थाने में भेजा गया। (नरेश पवार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, वाड़ी थाना)
Created On :   20 April 2018 11:04 AM IST