महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता ग्रॉफ, जानिए- नागपुर सहित विदर्भ के आंकड़े, संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर बीड में क्या है तैयारी

Growing graph of corona in Maharashtra, know- Vidarbha figures including Nagpur
महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता ग्रॉफ, जानिए- नागपुर सहित विदर्भ के आंकड़े, संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर बीड में क्या है तैयारी
महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता ग्रॉफ, जानिए- नागपुर सहित विदर्भ के आंकड़े, संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर बीड में क्या है तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को कोरोना का ग्रॉफ फिर बढ़ता दिखा। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 60 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिले में 4108 नए मरीज मिले हैं।इनमें ग्रामीण इलाके के 1248, शहरी इलाके के 2857 और बाहरी जिले के 3 मरीज शामिल हैं। कुल मौतों में ग्रामीण इलाके के 30, शहरी इलाके के 27 और 3 बाहर के बताए जा रहे हैं। कुल 3214 ठीक होकर घर लौटे हैं। जिनमें ग्रामीण इलाकों के 842 और शहरी इलाकों के 2372 मरीज शामिल हैं। जिलेभर में कुल टेस्टिंग 17,090 रही।

Created On :   2 April 2021 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story