- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- GRP arrests the liquor smuggler absconding for 5 years, warranty
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 साल से फरार शराब तस्कर, वारंटी को जीआरपी ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश और 5 साल से फरार गैर मियादी वारंटी बबला उर्फ बबलू बेन को जीआरपी ने रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद पकडऩे में सफलता पाई। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया िक प्रेमसागर निवासी बदमाश बबला को वर्ष 2015 में मुख्य रेलवे स्टेशन पर दो बोरों में 200 बोतल शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, जिस पर प्रकरण दर्ज करने के बाद उसकी जमानत हो गई थी और तभी से वह फरार था। शातिर बदमाश ने जीआरपी को गुमराह करने के लिए अपना पता कटनी का लिखवाया था, जबकि वह घमापुर क्षेत्र में रह रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा, सुशील सिंह आदि ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
जिले में शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों की धरपकड़ की गई। लार्डगंज पुलिस ने रविवार दोपहर 2 बजे मुखबिर की सूचना पर रानीताल स्टेडियम के पास नाला किनारे दबिश देकर गढ़ाफाटक निवासी अजय विश्वकर्मा, 25 वर्ष को पकड़ा, उसके पास से बोरी में 59 पाव देशी शराब एवं िबक्री के 360 रुपये जब्त िकए गए। आरोपी ने बताया कि वह 200 रुपये की मजदूरी पर रानीताल निवासी सुशील सोनकर की शराब बेच रहा था। पुलिस ने सुशील सोनकर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्वारीघाट पुलिस ने आयुर्वेदिक कॉलेज के पास से संतोष ठाकुर, 42 वर्ष को गिरफ्तार कर 3 लीटर कच्ची शराब जब्त की। घमापुर पुलिस ने चाँदमारी तलैया से नितिन कुचबंधिया, 32 वर्ष के पास से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पनागर पुलिस ने भरदा ग्राम से सुग्रीव कोल को गिरफ्तार कर 4 लीटर कच्ची शराब जब्त की। वहीं खितौला थाना पुलिस ने बाबूलाल कोल को गिरफ्तार कर 10 पाव देशी शराब जब्त की। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 283 हुई - रीवा में पहली मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मण्डला सड़क पर नागाघाटी का पहाड़ फिर धसकने लगा, राहगीरों को खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई