- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुरबक्क्षानी पर जीएसटी की कार्रवाई...
गुरबक्क्षानी पर जीएसटी की कार्रवाई 58.82 लाख कम भुगतान किया था
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जीएसटी ने कर भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ फिर कार्रवाई तेज कर दी है। सेंट्रल जीएसटी के प्रिवेंटिव सेक्शन ने शहर के ठेकेदार व सड़क बनाने वाली कंपनी गुरबक्क्षानी से लाखों रुपए की वसूली की। कंपनी द्वारा टैक्स चोरी की बात असेसमेंट में सामने आई, जिसके बाद जीएसटी ने कंपनी पर यह कार्रवाई की। मे. गुरबक्क्षानी कंपनी के खिलाफ कर चोरी के मामले में बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
जांच अभी जारी है
सूत्रों के मुताबिक, गुरबक्क्षानी फर्म के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करने पर पाया गया कि कंपनी को 9 करोड़ 21 लाख 21 हजार 173 रुपए का जीएसटी भुगतान करना था। करदाता ने 8 करोड़ 62 हजार 38 हजार 218 रुपए जीएसटी भुगतान किया। 58 लाख 82 हजार 955 रुपए जीएसटी का कम भुगतान किया। विशेष यह कि करदाता मेसर्स गुरबक्क्षानी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बयान 07 सितंबर 2022 में कम भुगतान स्वीकार किया है और डीआरसी 03 चालान 14 सितंबर 2022 के तहत नकद में 51,28,500/- के कर भुगतान का निर्वहन किया है। करदाता ने शेष भुगतान ब्याज और जुर्माने के साथ करने का आश्वासन दिया है। आगे की जांच जारी है।
Created On :   15 Sept 2022 6:28 PM IST