- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीएसटी : लाल मिर्च से टैक्स हटाने...
जीएसटी : लाल मिर्च से टैक्स हटाने की मांग, विरोध में व्यापारियों का बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिर्च पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कलममान कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने बाजार अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया। जीएसटी के विरोध में मिर्च व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन किया। नागपुर चिली मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य वसंत देशमुख ने बताया कि पहले मिर्च पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता था।
मिर्च को किसानों द्वारा उत्पादित माल की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन जीएसटी में लाल मिर्च को कैप्सिकम संबोधित किया गया है। जबकि लाल मिर्च खाद्य पदार्थ की श्रेणी में आती है। मिर्च को कैप्सिकम की श्रेणी से निकालने के लिए मिर्च व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में वित्तमंत्री अरुण जेटली और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मिला था।
व्यापारियों का कहना है कि जब सरकार ने हरी मिर्च पर जीएसटी नहीं लगाया है तो फिर लाल मिर्च पर क्यों लगाया गया। किसानों को जब मिर्च उत्पादन में नुकसान हुआ था, उस समय केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन ने किसानों को मिर्च का 62.50 रुपए भाव देने का आश्वासन दिया था। इस अवसर पर मिर्च व्यापारी महेश बांते, विनोद गर्ग, साथ ही 500 से अधिक व्यापारी उपस्थित थे।
Created On :   11 July 2017 12:03 PM IST