एफसीआई गोदाम में हादसा दो ट्रकों के बीच फंसा गार्ड

Guard trapped between two trucks in accident at FCI warehouse
एफसीआई गोदाम में हादसा दो ट्रकों के बीच फंसा गार्ड
नागपुर एफसीआई गोदाम में हादसा दो ट्रकों के बीच फंसा गार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एफसीआई गोदाम में भीषण हादसा हो गया। दो ट्रकों के बीच फंसने से मजदूर की मौत हो गई। इससे ट्रक चालक की लापरवाही उजागर हुई है। इस के बावजूद प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर धंतोली थाने में दर्ज किया गया है।  सुगत नगर निवासी अविनाश हंसराज शेंडे (32) नामक व्यक्ति एफसीआई गोदाम में बतौर गार्ड था। 

वजन कांटे पर थी ड्यूटी

गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के दौरान वह ड्यूटी पर था। उसकी ड्यूटी वजन कांटे पर थी। अनाज से भरे ट्रकों का वजन और अनाज की जांच पड़ताल की जा रही थी। जिसके चलते ट्रकों की कतार लगी हुई थी। इस बीच ट्रक (एमएच 33-4145) को कांटे पर चढ़ाया गया। ढलान होने से ट्रक अपने आप पीछे आ गया। जिससे ट्रक के पीछे खड़ा अविनाश दो ट्रकों के बीच में बुरी तरह से फंस गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अविनाश को तत्काल मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह एक बेटा का पिता था। उसकी पत्नी निजी अस्पताल में नर्स है। हादसे से ट्रक चालक की लापरवाही उजागर हुई है। इससे साथी मजदूरों में रौष है। इस बीच उपनिरीक्षक मादेवार ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया, जांच जारी है।

Created On :   28 Aug 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story