- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लोकतंत्र को मजबूत कर महासत्ता की ओर...
लोकतंत्र को मजबूत कर महासत्ता की ओर बढ़ रहा देश: मंत्री बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राज्य के ऊर्जामंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विकास प्रक्रिया में जनता का सक्रिय सहभाग, कर्तव्य भावना का जतन और संविधान के मूल्य तत्वों के आधार पर लोकतंत्र को मजबूत कर देश महासत्ता की ओर बढ़ रहा है। कस्तूरचंद पार्क में 68वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर पालकमंत्री बावनकुले के हाथों मुख्य शासकीय ध्वजारोहण हुआ। कार्यक्रम में विभागीय आयुक्त अनूपकुमार, पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशन, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे उपस्थित थे।
सरकार किसानों के साथ
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना के माध्यम से देश के इतिहास की सबसे बड़ी कर्जमाफी दी गई है। इस कर्जमाफी के कारण किसानों का सात-बारा कोरा हो रहा है। जिले के 39 हजार 440 पात्र लाभार्थी किसानों के खातों में रकम जमा हुई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना अंतर्गत नागपुर जिले में हुए कामों का जियो टैगिंग कर राज्य में जिले ने सबसे पहले काम पूरा किया है। श्री बावनकुले ने कहा कि जिला परिषद की सभी शाला डिजिटल करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उसका प्रभावी अमल शुरू है। सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरी की गई। विविध शासकीय अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए राज्य में पहली बार नागपुर जिले में सर्वाधिक जमीन उपलब्ध हुई है। इसका किसानों को सर्वाधिक मुआवजा दिया गया है। मिहान में वैश्विक स्तर की विविध कंपनियों के प्रकल्प शुरू है। युवाओं को रोजगार की विविध अवसर उपलब्ध है। सबके लिए घर संकल्पना अनुसार नागपुर शहर सहित कामठी और म्हाडा अंतर्गत घरकुल निर्माण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उत्कृष्ट योगदान के लिए इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर पालकमंत्री बावनकुले के हाथों उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस निरीक्षक सुनील महाडिक, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक माताप्रसाद रामपाल पांडे, मुख्य गुप्तवार्ता अधिकारी सुनील लोखंडे का सम्मान किया गया। पुलिस आयुक्त डॉ. व्यंकटेशम के संकल्पना से स्मार्ट पुलिस स्टेशन प्रकल्प शुरू किया गया। इसमें पहला क्रमांक तहसील पुलिस स्टेशन, द्वितीय सक्करदरा पुलिस स्टेशन, शासकीय इमारत में चल रहे थानों में पहला क्रमांक सोनेगांव, द्वितीय अजनी और सीताबर्डी पुलिस स्टेशन को दिया गया है। किराये की इमारत में संचालित पुलिस स्टेशन में पहला यशोधरा, द्वितीय वाडी पुलिस स्टेशन को दिया गया है। चौदहवें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा 2017 में चाइल्ड वल्ड अबैकस परीक्षा में प्रथम आए कुमार मृदुल मोहन घनोटे, साहित्यिक कार्य के लिए प्रसिद्ध कवि अब्दुल बारी आरिफ जमाली को प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया है। इसके अलावा विविध क्षेत्रों में कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, महापौर नंदाताई जिचकार, सांसद डॉ. विकास महात्मे, महानगर आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल, माहिती आयुक्त दिलीप धारुरकर, जिला परिषद की सीईओ डॉ. कादंबरी बलकवडे, अन्य जनप्रतिनिधि, स्वातंत्र्य सैनिक, वरिष्ठ प्रशासकीय व पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   27 Jan 2018 2:50 PM IST