संतरा नगरी मेें हर तरफ उत्सव का उत्साह- गूंजा राम नाम का जयघोष  

Gudhi Padwa - enthusiasm of the festival seen everywhere in the orange city
संतरा नगरी मेें हर तरफ उत्सव का उत्साह- गूंजा राम नाम का जयघोष  
गुढ़ी पाड़वा संतरा नगरी मेें हर तरफ उत्सव का उत्साह- गूंजा राम नाम का जयघोष  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुढ़ी पाड़वा की सुबह, भगवा झंडे और ढोल-ताशा पथक की दमदार गूंज पर लेझिम की ताल के साथ लक्ष्मीनगर राम नाम के जयघोष से गूंज उठा। नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया। आठ रास्ता चौक, लक्ष्मीनगर से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्षनेता देवेन्द्र फडणवीस ने शोभायात्रा में सहभागी होकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुढ़ी लगाकर नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सिद्धि विनायक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व महापौर संदीप जोशी उपस्थित थे। लक्ष्मीनगर चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ। देवेन्द्र फडणवीस व संदीप जोशी ने श्रीरामजी की आरती की। साथ ही गणेश भगवान की आरती भी की गई। इसके पश्चात हनुमान चालीसा व रामरक्षा पाठ किया गया। श्री शिव साम्राज्य प्रतिष्ठान ढोल, ताशा, ध्वज पथ एकता लेझिम पथक शोभायात्रा में सहभागी हुए। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह रंगोली डाली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज देशपांडे, शांतनु येरपुडे, जयंत आदमने, कौस्तुभ खांडेकर, आशीष्ज्ञ  पुसदकर, मनीष जैन, अमोल वटक, गजानन निशितकर, अजय डागा आदि का योगदान रहा। 

शहीद चौक मित्र मंडल

शहीद चौक मित्र मंडल द्वारा गुढ़ी पाड़वा नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष बंडुजी मुजे, सचिव सुभाष तोटे के हाथों श्रीराम की फोटो पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल काले, गौरव शर्मा, लकी लांजेवार, कमल जोशी, राजेश लांजेवार, नाना वंजारी, सोमेन्द्र पोकले, चेमन भुजाडे, गणेश गढलेवार आदि का योगदान रहा। 

महमूदा कौशल विकास केन्द्र ने मनाया गुढ़ी पाड़वा

महमूदा कौशल विकास केन्द्र के उम्मीदवारों ने गुढ़ी पाड़वा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अनीस अहमद ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुढ़ी जीत का प्रतीक है और लोगों को भौतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध होने के लिए प्रेरित करती है। परियोजना निदेशक तुषार मेश्राम ने कहा कि त्योहार छात्रों को टीम वर्क, लीडरशिप, प्लानिंग के साथ प्रबंधन सिखाने में मदद करते हैं। संचालन स्वप्निल निस्ताने और धन्यवाद प्रस्ताव चांदनी राऊत ने रखा। कार्यक्रम में इरशाद पठान, आशीष कुबड़े, वर्षा पागले, राहुल चौधरी, समा अंसारी, प्रज्ज्वल भोंगडे, आरती कनपटे व आयशा खान शामिल थे। 

पक्षियों के लिए जलपात्र का वितरण

भारतीय जनता पार्टी प्रभाग क्रमांक 32 की ओर से गुढ़ी पाडवा के अवसर पर परशु ठाकुर के भाजपा जनसंपर्क कार्यालय शारदा चौक के नेतृत्व व रुपाली ठाकुर की अध्यक्षता में दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते के हाथाें गुढ़ी लगाकर भारत माता की फोटो का वंदन किया गया। इस अवसर पर पक्षियों के लिए नि:शुल्क जलपात्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित देसाई, अनिल क्षीरसागर, गजानन भांदरके, नितीन जयस्वाल, गणेश गिरी, अमोल वानखेड़े, अमोल जवंजाल, गौरव सिंगरवाड़े, वेदांग  उपगडे, नंदा मावले,  सुषमा वजरकर आदि उपस्थित थीं। 

नए साल का स्वागत 108 दीपों से

तेजस्विनी महिला मंच द्वारा हिंदू नव वर्ष का स्वागत  श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में 108 दीपों से सजे थाल से महाआरती द्वारा किया गया। पूरा परिसर रंगोली और दीपों से सुसज्जित किया गया। आरती के पश्चात तेजस्विनी महिला मंच की सखियों द्वारा श्री राम भजनों की प्रस्तुति से वातावरण पूरी तरह राम मय हो गया। बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।   पुनीत पोद्दार, संतोष काबरा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम काे सफल बनाने में  सभी तेजस्विनी सखियों ने प्रयास किया।

गुढ़ी पाड़वा पहाट का आयोजन

नवीन सुभेदार आउट स्थित अलाप संगीत विद्यालय में गुढ़ी पाड़वा पहाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70 विद्यार्थियों ने मराठी पारंपरिक वेशभूषा धारण की। कार्यक्रम का शुभारंभ अलाप के अध्यक्ष श्याम निसल व राम भाकरे द्वारा दीप प्रज्जवलन और गुढ़ी का पूजन कर किया। "उठी-उठी गोपाला" गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात अंजलि निसल ने "चल उठ रे मुकंुदा", अमोल काले ने "सांगा मुकंुद", चैताली ने "त्रिवार जय जयकार" आदि की प्रस्तुति दी। मंदार मुडे ने तबला वादन की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का समापन  "माई सावरे रंग रांची" गीत से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चैताली जिवतोडे, कस्तूरी निसल, शिवांगी ढाेक, भावना इंगोले का योगदान रहा

1,403,569,179 करोड़ देशवासियों की गुढ़ी

अमिताभ बच्चन द्वारा सम्मानित आर्ट िकंग अभय घुसे द्वारा गुढ़ी पाड़वा के लिए रत्न एवं आभूषणों से सुसज्जित नयनाभिराम गुढ़ी कलाशिल्प  साकार किया गया है। इतवारी स्थित सागर ज्वेलर्स प्रतिष्ठान ने 1,40,35,69,179 करोड़ देशवासियों को गुढ़ी पाड़वा की शुभकामना देने के लिए गुढी का निर्माण करवाया है।

 

Created On :   3 April 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story