- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कृत्रिम तालाबों का पानी यूं न...
कृत्रिम तालाबों का पानी यूं न फेंकें पहले ट्रीटमेंट करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. तालाबों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए मनपा ने जगह-जगह कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की है। इन कृत्रिम तालाबों में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा, पर मनपा इन कृत्रिम तालाबों के पानी को सीधे कहीं छोड़ नहीं सकेगी। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) नागपुर ने इन तालाबों के पानी को ट्रीटमेंट करके ही डिस्पोजल करने को कहा है। इस संबंध में मनपा को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। मनपा के शहर में कई जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जहां गंदे पानी पर प्रक्रिया कर उस पानी का उपयोग किया जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पर्यावरण को हानि न पहुंचे, इसलिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन पर सभी मनपा व नगर परिषदों को अमल करना है। गणेशोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर तालाबों का पानी प्रदूषित होने का खतरा बना रहता है। एमपीसीबी नागपुर ने मनपा को ई-मेल भेजकर कृत्रिम टैंकों में जमा पानी जिसमें गणेश प्रतिमाएं विसर्जित होंगी, उस पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में प्रक्रिया के बाद ही डिस्पोजल करने को कहा है। मनपा के संबंधित अधिकारी को भी इस बारे में सूचित किया गया है।
इन छह तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन पर पाबंदी
एमपीसीबी की गाइडलाइन के बाद मनपा प्रशासन ने एमपीसीबी नागपुर को सूचित किया कि शहर के अंबाझरी, सोनेगांव, नाईक तालाब, गांधीसागर, फुटाला व सक्करदरा में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर पाबंदी लगाई गई है। इन जगहांंे पर कृत्रिम टैंकों की व्यवस्था की गई है। भक्तों को इसी टैंक में गणेश मूर्तियां विसर्जित करनी होगी। हालांकि इस पर कितना अमल होगा, इस बारे में कोई दावा नहीं किया जा सकता।
4 फीट से ऊंची मूर्तियों के लिए कोराडी में बड़ा कृत्रिम टैंक
मनपा ने एमपीसीबी नागपुर को सूचित किया कि तालाबों को प्रदूषित होने से बचाने के उद्देश्य से बड़ी गणेश मूर्तियों (4 फीट से ऊंची) के विसर्जन के लिए कोराडी में भव्य कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की गई है। 100 फीट बाय 60 फीट बाय 30 फीट गहरा यह टैंक है। क्रेन की सहायता से यहां गणेश मूर्तियां विसर्जित करने का दावा मनपा की तरफ से किया गया है। एमपीसीबी नागपुर के अधिकारी रविवार या सोमवार को यहां का दौरा कर मनपा की व्यवस्था का जायजा लेंगे।
Created On :   4 Sept 2022 5:47 PM IST