- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गाइडलाइन का उल्लंघन : आबकारी विभाग...
गाइडलाइन का उल्लंघन : आबकारी विभाग ने वाइन शॉप कर दी सील
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में आबकारी विभाग ने अंबाझरी का अंकुर वाइन शॉप सील कर दिया। हुडकेश्वर के रॉयल किंग बियर शॉपी पर मामला दर्ज किया गया। जिलाधीश ने लॉकडाउन को देखते हुए नियम-शर्तों के अधीन रहकर शराब दुकानें शुरू करने की अनुमति दी है। शहर में वाइन शॉप व बियर शॉपी से केवल होम डिलिवरी करना है। ग्रामीण में भले ही शराब दुकानों से शराब की बिक्री हो सकती है। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का भी शराब दुकानदारों को पालन करना है।
आबकारी विभाग ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को 10 शराब दुकानों पर मामले दर्ज करने के बाद सोमवार को अंबाझरी पुलिस थाने की हद में आनेवाली अंकुर वाइन शॉप को अगले आदेश तक सील कर दिया। इसी तरह हुडकेश्वर की रॉयल किंग बियर शॉपी पर मामला दर्ज किया है। आबकारी विभाग के अधीक्षक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपेंगे। जिलाधीश इस पर सुनवाई करने के बाद फैसला देंगे।
1 करोड़ 13 लाख 93 हजार का राजस्व
जिले में सोमवार को हुई शराब बिक्री से सरकार को 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। सोमवार को शराब पीने के आजीवन 2058 परमिट व वार्षिक 332 परमिट जारी हुए। इससे 20 लाख 61 हजार 320 रुपए का राजस्व प्राप्त हुए।
Created On :   18 May 2020 10:33 PM IST