गाइडलाइन का उल्लंघन : आबकारी विभाग ने वाइन शॉप कर दी सील

Guideline violation: Excise department sealed wine shop
गाइडलाइन का उल्लंघन : आबकारी विभाग ने वाइन शॉप कर दी सील
गाइडलाइन का उल्लंघन : आबकारी विभाग ने वाइन शॉप कर दी सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में आबकारी विभाग ने अंबाझरी का अंकुर वाइन शॉप सील कर दिया। हुडकेश्वर के रॉयल किंग बियर शॉपी पर मामला दर्ज किया गया। जिलाधीश ने लॉकडाउन को देखते हुए नियम-शर्तों के अधीन रहकर शराब दुकानें शुरू करने की अनुमति दी है। शहर में वाइन शॉप व बियर शॉपी से केवल होम डिलिवरी करना है। ग्रामीण में भले ही शराब दुकानों से शराब की बिक्री हो सकती है। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का भी शराब दुकानदारों को पालन करना है।

Created On :   18 May 2020 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story