गुलाबरा हत्याकांड: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो कर दिया हत्या

gulabra murder case: accused killed a man for not give money for wine
गुलाबरा हत्याकांड: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो कर दिया हत्या
गुलाबरा हत्याकांड: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो कर दिया हत्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बीते 5 दिसंबर को हत्या का मामला सामने आया था। हत्या शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर की गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि घटना वाली रात आरोपी ने मृतक से शराब के लिए रुपयों की मांग की थी, मृतक ने रुपए देने से इनकार किया तो दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने मृतक के सिर पर गोली मार दी। 

पुलिस ने बताया कि 5 दिसंबर की रात तरुण मालवी रक्तरंजित हालत में गुलाबरा मेनरोड पर मिला था। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने नागपुर रेफर किया था जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले की छानबीन करने पर आरोपी राकेश पिता द्वारकाप्रसाद विश्वकर्मा (26) की मोबाइल लोकेशन घटना स्थल पर मिली थी। जिसके बाद राकेश से पूछताछ की गई। पूछताछ में राकेश ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि रुपए के विवाद पर देशी माउजर से तरुण को गोली मारी थी। पुलिस ने घटना के बाद छुपाए गए स्थल से देशी माउजर, मोबाइल फोन, मृतक से छीना गया पर्स जब्त किया है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि शहर के सूदखोरों के लिए आरोपी राकेश विश्वकर्मा वसूली किया करता था। इसके अलावा लोगों से शराब के लिए जबरन वसूली करने में भी आरोपी की शिकायतें कोतवाली थाने में दर्ज है। 

कहां से आ रही माउजर
जिले में कौन देशी माउजर समेत अन्य हथियारों की तस्करी कर रहा है इसकी जानकारी पुलिस इस बार भी नहीं लगा सकी है। गुलाबरा समेत दर्जनों मामले में आरोपियों ने बेखौफ माउजर और देशी कट्टों का इस्तेमाल किया है। हर मामले की तरह इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राकेश ने पूछताछ में सफेदपोश लोगों के नाम बताए है। जांच के बाद उक्त सफेदपोश पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। अब देखना है कि पुलिस कब जिले में माउजर की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करती है। 

Created On :   9 Dec 2017 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story