- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बारूद खत्म, कोयला खदानों में...
बारूद खत्म, कोयला खदानों में उत्पादन ठप - प्रबंधन बंद ओसीएम के कर्मचारियों में काम पर आने लगाई रोक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया. पेंच क्षेत्र की कोयला खदानों से रोड सेल कोयला परिवहन पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। 4 खदानों से कोयला सारनी पावर हाउस सप्लाई हो रहा है। इसी कोयला खदानों में ब्लास्टिंग के लिए बारूद खत्म होने सेे कोयला उत्पादन ठप हो गया है।
पेंचक्षेत्र में 4 भूमिगत कोयला खदानें नेहरिया, माथनी, विष्णुपुरी नं-2 और महादेवपुरी, एक ओपन कास्ट माइंस न्यू सेठिया से कोयला उत्पादन हो रहा था। क्षेत्र से हर तीसरे दिन एक रैक कोयला ईडीसी सायडिंग और बीजी सायडिंग के माध्यम से पावर हाउस सप्लाई किया जा रहा था। बारूद खत्म होने से अब कोयला उत्पादन और सप्लाई रूक गई है। एक सप्ताह पहले पेंच क्षेत्र को बारूद सप्लाई मिली थी।
कामगारों को घरों से ना बुलाए
लॉक डाउन के दौरान कामगारों में संक्रमण फैलने की आशंका से श्रम संगठन इंटक के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रबंधन से कामगारों को घरों से नहीं बुलाने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि अब बारूद नहीं मिलने से भी कोयला खनन और सप्लाई कार्य बंद हो गया, जिससे कामगारों को आधा वेतन देकर घर पर रहने कह दिया जाएगा। प्रबंधन ने ऐसी व्यवस्था बंद ओसीएम में कार्यरत कामगारों के लिए बनाई है, जिसे अब अंडर ग्राउंड माइंस में भी लागू किया जाएगा।
इनका कहना है---
बारूद बुलाने का हर संभव प्रयास जारी है। प्रदेश और जिले की सीमाएं सील होने से कब तक सप्लाई मिलेगी, यह निश्चित नहीं है।
एसपी सिन्हा महाप्रबंधक संचालन
Created On :   11 April 2020 6:19 PM IST