आर्णी में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई में 30 लाख का गुटखा जब्त

Gutkha seized worth 30 lakhs in action of police at three places in Arni
आर्णी में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई में 30 लाख का गुटखा जब्त
आर्णी में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई में 30 लाख का गुटखा जब्त

डिजिटल डेस्क, आर्णी। यवतमाल थाने के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेसी ने माहूर मार्ग कोलवन के पास छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ा, जिससे पूछताछ की गई, तो एक दुकान और गोदाम पर और गुटखा सप्लाई की जानकारी मिली। कारवाई के दौरान 29 लाख 81 हजार रुपए का गुटखा-तंबाकू जब्त किया गया, साथ ही वाहन भी कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्न और औषधी विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई।

Created On :   21 Jun 2021 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story