- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ट्राली में रिफ्लेक्टर लगा होता तो...
ट्राली में रिफ्लेक्टर लगा होता तो बच सकती थी दो जान

अंधेरे में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर में गई थी मामा-भांजे की जान
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। यातायात और परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा के तमाम दावे बुधवार रात उस वक्त खोखले साबित हुए। जब नरसिंहपुर रोड स्थित नेर के समीप बिना पार्किंग लाइट और रिफ्लेक्टर के अंधेरे में खड़े एक ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार जा टकराएं। हादसे में एक युवक और उसके पांच साल के भांजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं दस वर्षीय बालिका समेत दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। स्वयं पुलिस भी मान रही है कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर या पार्किंग लाइट होते तो शायद सड़क हादसा टल सकता था। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि गाडरा जमुनिया निवासी 26 वर्षीय भरत पिता रामप्रसाद मालवी बुधवार रात को छिंदवाड़ा के मालवी नगर निवासी 5 वर्षीय भांजे वंश पिता सचिन मालवी और 10 वर्षीय भांजी नन्दनी पिता सचिन मालवी व अपने एक दोस्त 29 वर्षीय लक्ष्मण पिता देशू उईके के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। नेर के समीप अंधेरे में सड़क पर खड़ी ईंट से भरी एक टै्रक्टर-ट्राली से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में मामा भरत और भांजे वंश मालवी की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं भांजी नन्दनी और लक्ष्मण गंभीर रुप से घायल हुए। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ 283, 337, 304 ए, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122, 102, 104, 109/177 के तहत मामला दर्ज किया है।
अभियान चलाकर भूला यातायात विभाग-
यातायात नियमों के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर और पार्किंग लाइट अनिवार्य है। यातायात विभाग द्वारा पूर्व में ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर न लगाने पर चालानी कार्रवाई शुरू की थी। समय के साथ अभियान बंद हो गया। फलस्वरूप आए दिन सड़क हादसों में मासूम अपनी जान गंवा रहे हैं।
Created On :   12 March 2021 6:24 PM IST