जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि, फलबाग को नुकसान

Hailstorm in some areas of Washim district, damage to fruit trees
जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि, फलबाग को नुकसान
वाशिम जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि, फलबाग को नुकसान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में गुरुवार से बेमौसम बारिश हो रही है । इसबीच शुक्रवार शाम को तथा शनिवार प्रात: जिले के कुछ स्थानों पर ज़ोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई । इस कारण जहां फलबाग को नुकसान हुआ तो वहीं अनेक स्थानों पर बिजली भी गुल रही । गुरुवार शाम को जिले के अनेक क्षेत्रों में हल्की और मध्यम स्वरुप की बारिश हुई । शनिवार को भी वाशिम समेत जिले के मालेगांव, अनसिंग व अन्य क्षेत्रों मंे बारिश हुई । लेकिन शुक्रवार शाम को वाशिम तहसील के ग्राम वाई वारला और मालेगांव तहसील के पांगरा बंदी खेत परिसर में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ ओलावृष्टि भी हुई तो कुछ क्षेत्रों मंे कम-अधिक प्रमाण में बेमौसम बारिश हुई । आंधी-तुफान के साथ अचानक हुई बारिश से जिले के फलबाग को बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है तो अनेक स्थानों पर फसलों को भी नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है । जिले की मालेगांव तहसील के पांगराबंदी खेत परिसर में भी ज़ोरदार ओलावृष्टि हुई । पिछले कुछ दिनों से जिले के अधिकतर क्षेत्रों मंे बादल छाए रहने के साथही बारिश भी हो रही है । शनिवार को भी जिले की मालेगांव तहसील में ज़ोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई । इसी प्रकार अनसिंग समेत अनेक क्षेत्रों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने से सम्बंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति खंड़ी रही । मालेगाव तहसील के पांगराबंदी खेत परिसर में अचानक हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण खेतों में गेहूं, प्याज़, टमाटर, नींबू के साथही फलबाग को भारी नुकसान हुआ ।
 

Created On :   19 March 2023 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story