आधा दर्जन नई जगह चिन्हित, प्रशासन ने दिया है आश्वासन, जैमा की बैठक में विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Half a dozen new places have been identified, the administration has given assurance
आधा दर्जन नई जगह चिन्हित, प्रशासन ने दिया है आश्वासन, जैमा की बैठक में विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
शहर में बने नया गारमेंट क्लस्टर, भरपूर हैं संभावनाएँ आधा दर्जन नई जगह चिन्हित, प्रशासन ने दिया है आश्वासन, जैमा की बैठक में विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में गारमेंट उद्योग को लेकर असीम संभावनाएँ हैं। स्वयं प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उद्योग योजना के तहत जबलपुर को कपड़ा उद्योग के लिए चयनित किया है। अब नए क्लस्टर को लेकर भी आवाज बुलंद हो रही है। इसी कड़ी में गत दिवस अपैरल इनोवेशन एण्ड मेन्यूफैक्चर एसोसिएशन (जैमा) की बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जैमा ने सरकार से माँग की है कि जबलपुर में एक नया गारमेंट क्लस्टर विकसित किया जाए। वर्तमान में लेमागार्डन में रेडिमेड गारमेंट कॉम्पलेक्स बना है जहाँ करीब दो सैकड़ा यूनिट्स काम कर रही हैं। यहाँ अब जगह कम पड़ रही है। महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि अखिलेश जैन ने कहा कि मैन्यूफैक्चरर को अपने उत्पाद वोकल टू लोकल एण्ड लोकल टू ग्लोबल को ध्यान में रखकर करना चाहिए। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी मैन्यूफैक्चरर्स को साथ लेकर नया क्लस्टर बनाना चाहिए, क्योंकि शहर में करीब 800 यूनिट्स काम कर रही हैं। बताया गया कि पूर्व में जिला प्रशासन के साथ हुई एक बैठक में कलेक्टर ने जैमा को इसके लिए जगह तलाशने कहा था। 
110 सदस्यों का समर्थन 
यह भी बताया गया कि इसके लिए मढ़ाताल, मनमोहन नगर, बसा, करौंदा नाला, अमखेरा आदि जगहें चिन्हित की गई हैं। जैमा से जुड़े सभी 110 सदस्यों ने इसका समर्थन किया। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता और जबलपुर गारमेंट मेन्यूफैक्चर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन ने विचार रखे। इस मौके पर जैमा के अध्यक्ष अनुराग जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, संदीप जैन, सरल जैन, विवेक जैन, दीपक बजाज आदि मौजूद थे। 

Created On :   9 Sept 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story