तेज हवा और कड़की बिजली, आधा घंटे में तर बतर हो गया नागपुर शहर

Half an hour rain falls, weather was cold in Saturday evening
तेज हवा और कड़की बिजली, आधा घंटे में तर बतर हो गया नागपुर शहर
तेज हवा और कड़की बिजली, आधा घंटे में तर बतर हो गया नागपुर शहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को दिन भर सूर्य के साथ लुका-छिपी करने के बाद शाम होते-होते बादल जमकर आधा घंटा बरसे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक शहर में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। बीते कुछ दिनों से शहरवासियों को  40 डिग्री की तपती दोपहरी की आदत पड़ चुकी थी, लेकिन शनिवार सुबह शहर में छाए बादलों ने हैरान कर दिया। दोपहर तक तेज धूप तो खिली, मगर बीच-बीच में बादल घुमड़ते रहे। शाम में मौसम ने रंग बदला। बारिश, कड़कड़ाती बिजली और तेज हवाओं के कारण लोग इधर उधर दौड़ते नजर आए। रेहडी, ठेले, सब्जी और फेरीवाले माल को  बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे।

लुढ़क कर पारा 24 डिग्री पर पहुंचा
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर था। शाम 7 बजे बारिश के बाद पारा लुढ़क कर न्यूनतम 24.9 डिग्री तक आ गया।

आधा शहर अंधेरे में डूबा
बारिश के साथ आए आंधी-तूफान की वजह से आधा शहर अंधेरे में डूब गया। लघु वेतन कॉलोनी स्थित पार्वती फीडर पर पेड़ की डाली गिर गई। यही हाल पारडी सब स्टेशन स्थित भंडारा-4 फीडर का रहा। जंपर टूटने से इलाकों की बिजली गुल हो गई। महल, ऊंटखाना, न्यू इंग्लिश स्कूल क्षेत्र  में भी बिजली गुल हो गई। लगभग आधे घंटे से लेकर पौन घंटे तक फीडर से बिजली आपूर्ति होने वाले इलाके अंधेरे में रहे।

तेज हवाओं को देखते हुए पूर्व नागपुर के केडीके फीडर, चिखली, तांडापेठ, एपीएमसी, श्रीकृष्ण फीडर को बंद किया गया। इसके अलावा पश्चिम और उत्तर नागपुर स्थित यशोधरा नगर फीडर, उप्पलवाड़ी फीडर, डब्ल्यूसीएल फीडर, गोधनी फीडर को भी एहतियातन बंद किया गया था। एसएनडीएल द्वारा इन सभी इलाकों में आधे से पौन घंटे के बीच में बिजली दोबारा शुरू करने का दावा किया गया था। समाचार लिखे जाने तक न्यू इंग्लिश स्कूल एरिया में बिजली पूर्ववत नहीं हुई थी।

करंट से तीन मवेशी मृत
शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण विद्युत पोल में करंट ने तीन मवेशियों की जान ले ली। सक्करदरा के आनंद नगर क्षेत्र में एक विद्युत पोल से तीन मवेशी बंधे थे। तेज हवाओं के कारण बगल में लगा नारियल का पेड़ बिजली के तारों पर गिर पड़ा और पोल में करंट दौड़ने लगा।  तीनों मवेशियों की जगह पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने मवेशी मालिक कृष्णराव नत्थुजी पाटील को आगाह किया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मनपा में भी इसकी शिकायत की गई थी।

Created On :   8 April 2018 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story