बढ़े मदद के हाथ, जरूरतमंदों को दे रहे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

Hands of help, oxygen concentrator giving to the needy
बढ़े मदद के हाथ, जरूरतमंदों को दे रहे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
बढ़े मदद के हाथ, जरूरतमंदों को दे रहे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इस कोरोनाकाल में समाज के कुछ ऐसे लोग हैं, जो दवा आदि की कालाबाजारी कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से  लोगों की मदद कर पुण्य का काम रहे हैं। कोई जरूरतमंदों को खाना दे रहा है, तो कोई राशन उपलब्ध करा रहा है। कई संस्थाएं तो मेडिकल इक्विपमेंट भी उपलब्ध करवा रही हैं। खामला निवासी बाबा मेंढे ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीद कर जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं।

बहन को नहीं बचा पाए, तो सोचा लोगों की मदद करें 

बाबा मेंढे ने बताया कि मेरी बहन 10 अप्रैल को बीमार हुई। कोरोना टेस्ट करने पर रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर जामठा स्थित अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं था। उन्हें ऑक्सीजन लाने को कहा गया। ऑक्सीजन सिलेंडर तो नहीं मिला, फिर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदा। 32 हजार का ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए 62 हजार चुकाए। फिर भी बहन की जान नहीं बचा पाए। 

4 कन्संट्रेटर उपलब्ध हैं

उन्होंने आगे कहा कि फिर मैंने देखा कि कई लोगों को अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए मैंने 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदे, जो अब लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं। जिस भी व्यक्ति को उनके मरीज के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की आवश्यकता होती है, वे उनसे नि:शुल्क लेकर जाते हैं। कोरोनाकाल में बहुत सारे लोग असहाय हैं, इसलिए सभी का कर्तव्य है कि लोगों की मदद करें। मेरे पास 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर है, जो लोगों को मदद के लिए दे रहा हूं।

 

Created On :   25 April 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story