फ्रेंड के साथ गई थी घूमने, लेट हुई थी रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी

Hang out with friend created his own kidnapping story
फ्रेंड के साथ गई थी घूमने, लेट हुई थी रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी
फ्रेंड के साथ गई थी घूमने, लेट हुई थी रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी

डिजिटल डेस्क , नागपुर। कॉलेज से अपने दोस्त के साथ घूमने निकली युवती ने घरवालों के डर से अपने अपहरण की ही कहानी रच डाली। बताया कि कॉलेज के पास कुछ लोग उसे जबरन उठाकर एक सुनसान जगह ले गए। एक कमरे में रखा और छेड़छाड़ करने लगे। उसके चिल्लाने पर वे फरार हो गए। जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो पुलि संदेह हुआ। महिला पुलिस जवानों ने युवती को बुलाकर फिर पूछताछ की। सख्ती के सामने युवती ने सच्चाई उगल दी। बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने गई थी, लेकिन घर वालों के डर से उसे कहानी बनानी पड़ी। युवती से देर रात तक गिट्टीखदान पुलिस थाने में पूछताछ करती रही। युवती की उम्र 22 वर्ष है। 

पुलिस की सख्ती पर उगली सचाई
सोमवार को सुबह वह क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज के लिए निकली थी। वहां से अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने चली गई। घर पहुंचने में काफी समय लग गया। उसे लगा कि इसे लेकर परिवार वाले बखेड़ा खड़ा कर देंगे। चूंकि लड़की अच्छे घर की है, तो उसने इससे बचने कहानी रच डाली। खुद के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और सीसीटीवी की जांच की, तो कुछ नहीं मिला। उसके बाद युवती की कहानी पर शक हुआ, तो महिला पुलिस कर्मचारियों को भेजकर युवती को दोबारा थाने पूछताछ के लिए बुलाया। महिला पुलिस अधिकारियों ने सख्ती की, तो युवती रो पड़ी। उसने सारी सच्चाई उगल दी। 

दिव्यांगों ने दिया मंत्री को निवेदन 
दिव्यांगों ने  राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री छगन भुजबल को मांगों का निवेदन दिया। महाराष्ट्र राज्य अपंग विकास महामंडल मुंबई की ओर से चार साल से बैठक नहीं होने से 400 फाइलें पेंडिंग होने की जानकारी दी गई। पिछली सरकार के मंत्री से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। मंत्री भुजबल ने इस बारे में शीघ्र ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। सुनील चिरकुटे के नेतृत्व में दिए गए निवेदन में समाजसेवी पुरुषभाऊ पंडागले, मिलिंद पवनीपगार, अविनाश फुलझेले, शिरीश फुलझेले, राहुल तामगाडगे आदि शामिल थे। 

Created On :   24 Dec 2019 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story