लटका हुआ तार ट्रक में फंसा ट्रैफिक सिग्नल के दो खंभे टूटे

Hanging wire stuck in the truck two poles of the traffic signal broken
लटका हुआ तार ट्रक में फंसा ट्रैफिक सिग्नल के दो खंभे टूटे
नागपुर लटका हुआ तार ट्रक में फंसा ट्रैफिक सिग्नल के दो खंभे टूटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर के कॉफी हाउस चौक के पास शनिवार को सुबह सड़क पर दो ट्रैफिक सिग्नल टूट गए। सिगनल से बंधा तार ट्रक में फंसने पर ट्रक आगे बढ़ते ही ट्रैफिक सिग्नल के खंभे टूटकर नीचे गिर पड़े। कोई जनहानि नहीं हुई। सुबह यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पहुंचने के बाद नागरिकों की मदद से खंभों को रास्ते से हटाया गया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी पहुंची। सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 7.45 बजे छावनी से लिबर्टी चौक आ रहे ट्रक में ट्रैफिक सिग्नल से बंधा तार फंस गया। जब ट्रक आगे बढ़ा, तो ट्रैफिक सिग्नल के दो खंभे टूटकर नीचे गिर पड़े। चूंकि, सुबह का समय था, इसलिए सिग्नल पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। यातायात पुलिसकर्मी जब ड्यूटी पर आए तब उन्होंने नागरिकों की मदद से खंभे सड़क िकनारे किए। इस बारे में मनपा को भी सूचित किया गया। शहर की सड़कों पर तारों का मकड़जाल देखा जा सकता है।

Created On :   9 Oct 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story