- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा पर लेजर...
101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा पर लेजर शो जरिए हुई हनुमान चालीसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम सिमरिया में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भव्य लेजर शो का आयोजन हुआ। 101 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा पर लेजर शो में थ्री डी ग्राफिक्स के जरिए हनुमान चालीसा प्रदर्शित की गई। 14 मिनट के इस अद्भुत शो में अभिनेता अमिताभ बच्चन, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल की आवाज में प्रस्तुति हुई। लेजर शो के बाद यहां देश की प्रसिद्ध गायिका ऋचा शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता हनुमान भक्त झूम उठे। दोनों ही आयोजनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सिमरिया मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजन अनुष्ठान शुरू हो गए थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सुबह यहां पहुंचकर पूजन अनुष्ठान किए।
पूर्व सीएम कमलनाथ समेत महाराष्ट्र के दो मंत्री पहुंचे:
हनुमान जयंती पर सिमरिया हनुमान मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान के साथ शाम को हुए लेजर शो और गायिका ऋचा शर्मा की प्रस्तुति के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और महाराष्ट्र शासन के मंत्री नितिन राऊत और सुनील केदार शामिल हुए। कमलनाथ ने कहा कि भारत पूरे विश्व में अध्यात्मिक शक्ति में श्रेष्ठ है और पूरा विश्व भारत को अध्यात्म का पुंज मानता है। अध्यात्म से सभी को जुडकऱ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान संकट मोचन हनुमान जी से आज कामना की है कि देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा जिले पर कोई संकट न आए। सभी हंसी सुखी और हर्षोल्लास से रहें।
Created On :   16 April 2022 11:03 PM IST