मातम में बदली खुशियां, छोटे भाई की बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Happiness changed in mourning, youth returning from younger brothers procession dies in road accident
मातम में बदली खुशियां, छोटे भाई की बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
- बटकाखापा के बेलपठार के समीप हुआ हादसा मातम में बदली खुशियां, छोटे भाई की बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बटकाखापा के ग्राम बेलपठार निवासी धुर्वे परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बुधवार सुबह छोटे भाई की बारात लेकर आ रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बेलपठार निवासी 32 वर्षीय आशाराम पिता रज्जूलाल धुर्वे मंगलवार को अपने छोटे भाई काशीराम धुर्वे की बारात लेकर ग्राम चौरासी गया था। यहां से बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बाइक से लौटते वक्त आशाराम बेलपठार के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया था। बारात से अन्य वाहनों से लौट रहे बारातियों ने घायल आशाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रक की टक्कर में घायल युवक की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि तिवड़ा कामथ निवासी जुगनू धुर्वे अपनी 6 साल की बेटी खुशबू और रिश्तेदार 34 वर्षीय दिनेश पिता दिमागचंद्र परतेती के साथ बाइक से परासिया शादी में शामिल होने जा रहा था। मंगलवार दोपहर धूल भरी आंधी चल रही थी। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर जुगनू की बाइक आयसर ट्रक से जा टकराई। हादसे में घायल खुशबू की मौत हो गई थी। वहीं घायल दिनेश की मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

Created On :   11 May 2022 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story