- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सगाई की खुशियां मातम में बदली ,एक...
सगाई की खुशियां मातम में बदली ,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, तीन गंभीर
डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा थाना की धुनई घाटी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है घटना उस वक्त हुई जब परिवार के लोग जबलपुर में सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे ।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छपारा के भीमगढ़ निवासी साकिर अंसारी के भाई के लड़के की सगाई जबलपुर में रविवार को होनी थी। इसी समारोह में शामिल होने परिवार की 7 लोग कार में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही कार घुनई घाटी के पास पहुंची तभी सामने से अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से कूदकर कार में जा घुसा। हादसे में शकीला बेगम पति शाकिद अंसारी, शाहिना बी पिता मोहम्मद शाकिद अंसारी, हसीना बी पति रियाज मोहम्मद और अख्तर खान पिता मजीद खान की मौत हो गई जबकि शकीला बी ,मोहम्मद साकिद अंसारी पिता स्वालीन अंसारी और शेख साबिर पिता शेख सवालीन अंसारी घायल हैं ।घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
Created On :   7 Oct 2019 1:31 PM IST