मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां, कुकड़ीखापा वॉटर फॉल से गिरा युवक, दर्दनाक मौत

Happy birthday turned into mourning, young man fell from Kukrakkhapa water fall, painful death
मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां, कुकड़ीखापा वॉटर फॉल से गिरा युवक, दर्दनाक मौत
मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां, कुकड़ीखापा वॉटर फॉल से गिरा युवक, दर्दनाक मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर की जनता कॉलोनी के एक युवक के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने मंगलवार सुबह आठ से दस दोस्त मंगलवार को कुकड़ीखापा वॉटर फॉल गए थे। यहां नहाते वक्त एक युवक फिसलकर वॉटर फॉल से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर उमरानाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
चौकी प्रभारी जीआर चंद्रवंशी ने बताया कि गीताजंलि कॉलोनी निवासी शुभम डेहरिया का मंगलवार को जन्मदिन था। शुभम का जन्मदिन और पिकनिक मनाने 25 वर्षीय अनुराग पिता शिवकुमार डेहरिया, विशाल, सीताराम, हरिओम, राहुल समेत आठ से दस दोस्त कुकड़ीखापा गए थे। यहां सभी दोस्त मिलकर नहा रहे थे। इस दौरान अनुराग डेहरिया अनियंत्रित होकर वॉटर फॉल से नीचे गिर गया। दोस्त कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। नीचे गिरने के बाद अनुराग पानी में डूब गया था। दोस्तों ने अनुराग को वॉटर फॉल से निकालकर जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पेड़ के नीचे खाना बना रहे थे कुछ युवा-
पुलिस ने बताया कि नदी की दूसरी ओर एक पेड़ के नीचे कुछ युवा खाना बना रहे थे। इस दौरान कुछ युवक वॉटर फॉल के ऊपरी हिस्से में नहा रहे थे। इस बीच अनुराग अनियंत्रित होकर फॉल से नीचे गिर गया।

Created On :   12 Nov 2019 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story