फादर्सडे : पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है

Happy Fathers Day : There is lot of dreams with father
फादर्सडे : पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है
फादर्सडे : पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बच्चे के लिए जितना जरूरी मां का प्यार है, उतना ही जरूरी पिता का स्पर्श भी है, पिता का हमेशा साथ होना शक्ति देता है, यदी हम कहीं रास्ता भटक रहें तो, हो वह पिता ही होता है, जो अंगुली पकड़कर सही राह का बोध कराता है। खास बात है कि पिता अपना जीवन बच्चों में जी रहा होता है। 

Created On :   16 Jun 2019 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story