- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी से मिला...
जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी से मिला समाधान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक समाज के महत्वपूर्ण घटक हैं। उनके चेहरे पर हंसी देखकर मैं बेहद खुश हूं। उनके चेहरे का हास्य अपने कार्यों के प्रति समाधान व्यक्त करने वाला है। दिव्यांगों को सहायता योजना व वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्री योजना अंतर्गत सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने यह भावना व्यक्त की। रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में मध्य नागपुर के लाभार्थियों का सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच पर विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, कृष्णा खोपड़े, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, स्मार्ट सिटी के सीईओ चिन्मय गोतमारे, अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीना, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, अर्चना डेहनकर, शिविर के आयोजक पूर्व नगरसेवक नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, उपायक्त रवींद्र भेलावे, विजय हुमने, एलिम्को के सेनगुप्ता, निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे, सहायक आयुक्त गणेश राठोड़, कार्यकारी अभियंता अजय मानकर आदि उपस्थित थे।
इनकी रही उपस्थिति : रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में मध्य नागपुर के लाभार्थियों का सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच पर विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, कृष्णा खोपड़े, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, स्मार्ट सिटी के सीईओ चिन्मय गोतमारे, अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीना, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, अर्चना डेहनकर, शिविर के आयोजक पूर्व नगरसेवक नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, उपायक्त रवींद्र भेलावे, विजय हुमने, एलिम्को के सेनगुप्ता, निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे, सहायक आयुक्त गणेश राठोड़, कार्यकारी अभियंता अजय मानकर आदि उपस्थित थे।
देश में सबसे ज्यादा लाभ नागपुर को : 27 फरवरी से 20 मार्च के दरमियान शहर के सभी जोन में शिविर आयोजित कर लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। उन्हें शनिवार को सहायक सामग्री बांटी गई। मध्य नागपुर के 3223 लाभार्थियों को सामग्री का वितरण किया गया। शिविर के माध्यम से 35 हजार 136 लाभार्थी पंजीकृत हुए। उन्हें 35 करोड़ रुपए कीमत के 2 लाख 34 हजार 781 सहायक सामग्री वितरण की जाएगी। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा लाभ नागपुर में लाभार्थियों को दिया गया है।
Created On :   18 Sept 2022 7:10 PM IST