- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिवालयों में आज गूँजेंगे हर-हर...
शिवालयों में आज गूँजेंगे हर-हर महादेव के जयकारे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को शहरभर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सुबह से लेकर शाम तक भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
1-समन्वय सेवा केन्द्र छोटी लाइन रोड स्थित शिव मंदिर में स्थापित श्री अमृतेश्वर महादेव का पूजन व रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से होगा। इस मौके पर प्रबंध न्यासी डॉ. कैलाश गुप्ता एवं गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज मौजूद रहेंगे। उपस्थिति की अपील स्वामी परिपूर्णानंद गिरी, रवीन्द्र राठी, उमाकांत मालवीय एवं ज्ञान सनोरिया आदि ने की है।
- इंदिरा नगर गुप्तेश्वर में कार्यक्रम-
भगवान शिव की बारात इंदिरा नगर से गुप्तेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। उपस्थिति की अपील कमल साहू, मोनू उपाध्याय एवं मिक्की करण आदि ने की है।
3-श्री प्रेमानंद आश्रम ग्वारीघाट में कार्यक्रम-
जिलहरी घाट स्थित श्री प्रेमानन्द आश्रम में महादेव जी का पूजन, अभिषेक, बटुकों का नि:शुल्क यज्ञोपवीत संस्कार, भंडारा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। उपस्थिति की अपील महंत स्वामी श्यामदास महाराज एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने की है।
4- लिंगायत समाज द्वारा अभिषेक एवं भंडारा-
मप्र वीरशैव लिंगायत समाज के तत्वावधान में शक्ति नगर स्थित श्री विश्वराध्याय शिव मंदिर में सुबह 11 बजे मूर्ति एवं सामूहिक अभिषेक के बाद आरती तथा प्रसाद वितरण के अलावा शाम 6:30 बजे से महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा। उपस्थिति की अपील पंकज आंजने, अजय पत्रे एवं पंकज कोमलवार आदि ने की है।
5-शिवशक्ति मंदिर गोरखपुर में होगा भंडारा-
श्री शिवशक्ति महाकाल मंदिर अहीर मोहल्ला गोरखपुर द्वारा शाम 7 बजे से शिव जी की बारात एवं 2 मार्च को दोपहर 1 बजे से भंडारा तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। उपस्थिति की अपील अध्यक्ष सुचित यादव, पं. उमाकांत भार्गव, अन्नू यादव एवं संदीप जैन आदि ने की है।
6-श्री शिव पंचायतन मंदिर ग्वारीघाट में पूजन-
ग्वारीघाट (खारीघाट) स्थित श्री शिव पंचायतन मंदिर में पूजन एवं महाभिषेक का आयोजन
पं. राधेश्याम शर्मा "शास्त्री" के निर्देशन में होगा। इस दौरान 11 विप्र पुरोहितों द्वारा पूजन-अर्चन करते हुए शाम 6.21 बजे से सुबह तक चार प्रहर का अभिषेक भी होगा। उपस्थिति की अपील आयोजन समिति के संदीप जैन ने की है।
7-हवन एवं पूजन का आयोजन-
जबलपुर संभागीय कुशवाहा समाज द्वारा कुशवाहा धाम ग्वारीघाट में रुद्राभिषेक एवं हवन-पूजन सुबह 10 बजे से होगा। इसके बाद भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उपस्थिति की अपील अध्यक्ष लोकमन पटेल, प्रदीप कुशवाहा एवं खेमचंद पटेल आदि ने की है।
8-आर्य समाज नेपियर टाउन-
आर्य समाज बराट रोड नेपियर टाउन के तत्वावधान में महषि दयानंद सरस्वती जन्मोत्सव एवं शिवरात्रि पर सोमवार को अथर्ववेद पारायण यज्ञ एवं वैदिक प्रवचनों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 1 मार्च को 21 कुंडीय सर्वकल्याण यज्ञ, प्रवचन एवं ऋषि लंगर का आयोजन होगा।
9-ध्वज यात्रा एवं भंडारा आज-
360 गौत्रीय क्षत्रिय खटीक समाज भानतलैया के तत्वावधान में माँ सिद्धिदात्री मंदिर बड़ी खेरमाई से सुबह 11 बजे ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। उपस्थिति की अपील संरक्षक विधायक लखन घनघोरिया, अध्यक्ष मुन्ना लाल भोजक, राजकुमार एवं अखिल पटारिया आदि ने की है।
10-शिव शक्ति मंदर पचपेढ़ी-
शिव शक्ति धाम मंदिर पचपेढ़ी में अभिषेक पूजन एवं बारात हवन दोपहर 2 बजे से होगा। इसी कड़ी में 51 फीट के त्रिशूल का पूजन करते हुए 3 मार्च की शाम 5 बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा। उपस्थिति की अपील अध्यक्ष अविनाश पारस एवं पं. अनमोल ने की है।
11-रुद्राभिषेक एवं गायत्री यज्ञ-
गायत्री तीर्थ गुरुधाम श्रीनाथ की तलैया एवं मनमोहन नगर में सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक पूजन एवं गायत्री यज्ञ होगा। उपस्थिति की अपील सोहन लाल खत्री ने की है।
12-पूजन एवं रुद्रभिषेक का आयोजन-
कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा संत भूराभगत धाम ग्वारीघाट में सुबह 10:30 बजे रुद्राभिषेक का आयोजन सुबह 10:30 बजे एवं दोपहर बाद पूजन व प्रसाद वितरण होगा। उपस्थिति की अपील अध्यक्ष एलएल आम्रवंशी ने की है।
Created On :   28 Feb 2022 11:23 PM IST