खरीदी में लाखों का घोटाला करने वाली हर्रई सीएमओ सस्पेंड

Harari CMO suspended for scam of millions in purchase
खरीदी में लाखों का घोटाला करने वाली हर्रई सीएमओ सस्पेंड
खरीदी में लाखों का घोटाला करने वाली हर्रई सीएमओ सस्पेंड


 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। खरीदी घोटाले में फंसी हर्रई नगर परिषद सीएमओ शीतल भलावी को मंगलवार को संभागीय कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। पिछले दिनों तीन सदस्यीय टीम ने मामले की जांच करते हुए सीएमओ को 50 प्रतिशत अधिक दामों में सामान की खरीदी करने का दोषी पाया था। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को निलंबित करने का प्रस्ताव संभागीय कमिश्नर राजेश बहुगुणा को भेजा था। जिसके बाद मंगलवार को कमिश्नर ने सीएमओ को सस्पेंड कर जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय अटेच कर दिया है। सीएमओ के खिलाफ स्थानीय पार्षदों ने भी खरीदी में गोलमाल का आरोप लगाया था। जिसमें कहा गया था स्थानीय स्तर पर खरीदी करने की बजाय सीएमओ द्वारा छतरपुर के लवकुश नगर की आकृति ट्रेडर्स से खरीदी की गई। जिसमें बड़ी बंदरबांट हुई है।
17 लाख के विद्युत, 10 लाख की पेयजल सामग्री में हुई बंदरबांट
हर्रई में कुल 27 लाख 71 हजार 924 रुपए की खरीदी छतरपुर की फर्म से की गई थी। जिसमें विद्युत सामग्री के कुल 11 आयटम 17 लाख 72 हजार 907 रुपए में खरीदे गए। जबकि पेयजल सामग्री के 10 आयटम 9 लाख 99 हजार रुपए में खरीदे गए थे।
तकनीकि प्रशासकीय स्वीकृति भी नहीं
जांच में अधिकारियों ने ये भी पाया था कि खरीदी के पहले तकनीकि और प्रशासकीय स्वीकृति लेना अनिवार्य था लेकिन सीएमओ ने इन निर्देशों का भी पालन नहीं किया। बाजार मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक दामों पर सामानों की खरीदी कर ली गई।
ये भी मिली थी शिकायत, जिन पर हुई कार्रवाई
वृद्धजनों का सम्मान: 100 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को शतायु सम्मान के रूप में 1 हजार रुपए और शॉल,श्रीफल देकर सम्मानित किया जाना था। लेकिन वृद्धजनों को निकाय में बुलाकर भी उनका सम्मान नहीं किया गया और न ही कोई राशि दी गई।
पट्टा वितरण में अनियमितता: नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश थे कि जिनके पास शासकीय जमीन पर पट्टा नहीं है उन्हें पट्टा दिए जाने के आदेश के साथ-साथ पीएम आवास योजना का लाभ भी दिया जाना था लेकिन कार्यालयीन कर्मचारी जिनके पहले से आवास है उनका पट्टा वितरण में चयन कर लिया गया था।

Created On :   26 Nov 2019 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story