हर्रई हत्याकांड: मामूली विवाद में दोस्त को उतारा मौत के घाट

Harrai murder: Friend put to death in minor dispute
हर्रई हत्याकांड: मामूली विवाद में दोस्त को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार हर्रई हत्याकांड: मामूली विवाद में दोस्त को उतारा मौत के घाट



डिजिटल छेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई के तेंदनी में शुक्रवार दोपहर कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी दोनों दोस्त थे। शुक्रवार को मामूली बात पर शुरू हुए विवाद में आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई विष्णु मिश्रा ने बताया कि तेंदनी निवासी सीताराम गंजाम और कमलेश उर्फ छुट्टन उर्फ कमांडो पिता ताराचंद सल्लाम दोनों दोस्त थे। शुक्रवार दोपहर को दोनों कमलेश के घर पर थे। इस दौरान कमलेश और सीताराम के बीच मामूली बातों को लेकर विवाद हो गया। सीताराम ने कमलेश को मारने कुल्हाड़ी उठाई। कमलेश ने वही कुल्हाड़ी छुड़ाकर सीताराम पर हमला कर दिया। तीन से चार गहरे घाव लगने से सीताराम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद फरार कमलेश को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तार करने वाली टीम-
घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कमलेश की धरपकड़ करने वाली टीम में एसडीओपी संतोष डेहरिया, टीआई विष्णु मिश्रा, एसआई फग्गन सिंह मरकाम, एएसआई आरएस पंदे्र, आरक्षक सतीश भलावी, नीलेश पाल, जितेन्द्र बघेल शामिल है।

Created On :   28 Aug 2021 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story