- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वतन पर मिटने वालों का इतना तो...
वतन पर मिटने वालों का इतना तो सम्मान रख लो...
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सशस्त्र बल और केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को शासकीय कार्यालयों में सहयोग प्रदान किया जाए। उन्हें बेवजह भटकाया न जाए, बल्कि सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हुए उनके कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएँ। जिला प्रशासन, नगर निगम से लेकर सभी पंचायतों तक को आदेश जारी किया गया है कि थल सेना, वायु सेना, नौसेना एवं बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ आदि में तैनात जवान विषम एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। घर-परिवार से हजारों किलोमीटर दूर जोखिम भरे इलाकों के साथ ही खतरनाक मौसम से भी जूझते हैं। ये जवान केवल कुछ समय के लिए ही अपने घर और शहर आते हैं ऐसे में वे अपने घर या जमीन सम्बंधी कार्यों को भी पूरा करते हैं। इस बात का ध्यान रखा जाए कि ऐसा कोई भी जवान या उनके परिजन किसी विभाग में आते हैं तो उनके कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ भी सहयोगात्मक रवैया रखें।
पहले आदेश का नहीं किया गया पालन
बताया जाता है कि ऐसा आदेश प्रदेश शासन की ओर से वर्ष 2020 में जारी किया गया था लेकिन विभागों ने ध्यान नहीं दिया और शासन स्तर पर कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुईं जिसे देखते हुए शासन ने उसी आदेश को फिर से गतदिवस जारी किया है।
अब की जाएगी कठोर कार्रवाई
बताया जाता है कि शासन ने इस बार सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विभाग प्रमुखों को भी आदेशित किया है िक यदि सैनिकों की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त हुई तो मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। बेहतर होगा कि सभी अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को भी आदेशित किया जाए कि वे ऐसे मामलों में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करें।
Created On :   20 Oct 2021 2:06 PM IST