- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाठोड़ा थाने का हवलदार 1 लाख रुपए...
वाठोड़ा थाने का हवलदार 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा थाने के हवलदार रामनाथ चौधरी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रविवार को धरदबोचा। आरोप है कि, उसने ले-आउट मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने व मामले की जांच के समय सहयोग करने के लिए रिश्वत मांगी। वाठोड़ा क्षेत्र में ही एक चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए हवलदार रंगेहाथ पकड़ा गया। एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता (ले-आउट मालिक) ने प्लॉट का ले-आउट डाला था। इस ले-आउट में एक प्लॉट उसने दो लोगों को बेचा था। इस मामले में प्लॉट खरीदार ने वाठोड़ा थाने में शिकायत की थी। इस मामले की जांच हवलदार रामनाथ चौधरी कर रहा था। जांच के दौरान चौधरी ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया। चौधरी ने शिकायतकर्ता पर कार्रवाई न करने और जांच के समय मामले में मदद करने के बदले में एक लाख रुपए की मांगी थी।
कर्मचारी राष्ट्रपति के बंदोबस्त में लगने का उठाया फायदा
रविवार को शहर में राष्ट्रपति के बंदोबस्त में कई थाने के अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए थे। इसका फायदा उठाकर चौधरी ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया। चौधरी ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली एसीबी ने उसे दबोच लिया।
आरोपी के घर को भी खंगाल रही एसीबी
आरोपी हवलदार रामनाथ चौधरी को वाठोड़ा थाने में मामला दर्ज कर एसीबी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने हवलदार के निवास पर भी दबिश दी। देर रात तक उसके घर पर में तलाशी शुरू थी।
जाल बिछाकर धरदबोचा
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी के पुलिस निरीक्षक सारंग मिराशी ने मामले की जांच कर रविवार को आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई और शाम करीब 7.30 बजे वाठोड़ा थाने के पास चाय की दुकान पर जाल बिछाया और चौधरी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए धरदबोचा।
Created On :   9 May 2022 7:10 PM IST