- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Havildar sacked on hunger strike for illegal occupation
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध कब्जा खाली कराए जाने पर अनशन पर बैठा बर्खास्त हवलदार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस लाइन में विगत 15 वर्षों से अवैध कब्जा कर परिवार सहित निवास कर रहा बर्खास्त हवलदार किशन लाल को वहाँ से हटाकर मकान तोड़े जाने की कार्रवाई के बाद वह अपने परिवार के साथ माल गोदाम चौक पर अनशन पर बैठ गया है। उसका कहना था कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा वह अनशन जारी रखेगा। जानकारों के अनुसार इस अवैध कब्जे को खाली कराए जाने का आदेश एसपी अमित सिंह द्वारा दिया गया था। उसके बाद उक्त मकान को तोड़कर बर्खास्त हवलदार को लाइन से बाहर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2005 के पहले पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ किशन लाल का जीआरपी में तबादला किया गया था और उसके बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त किए जाने के बाद भी वह पुलिस लाइन की जमीन पर मकान बनाकर निवास कर रहा था। उसे वहाँ से हटाए जाने के लिए कई बार विभागीय नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर एसपी अमित सिंह के निर्देश पर कार्रवाई के निर्देश दिए गये थे। जिसके बाद पूर्व हवलदार की गृहस्थी का सामान निकालकर मकान को तोड़ा गया और पूरे परिवार को लाइन से बाहर किया गया। इस कार्रवाई से खफा होकर वह माल गोदाम चौक पर अनशन पर बैठ गया।
जीआरपी में हुआ था तबादला
धरने पर बैठे बर्खास्त हवलदार किशन लाल और उसके परिजनो ंका कहना था कि उनका वर्ष 2005 में पुलिस कंट्रोल रूम से जीआरपी में तबादला हुआ था। वह वहाँ आमद देने पहुँचा था, लेकिन पद रिक्त न होने पर तत्कालीन जीआरपी अधिकारियों ने वापस लौैटा दिया था। उसके बाद वह वापस पुलिस लाइन आमद देने पहुँचा था तो आरआई ने उसे वापस लेने से मना कर दिया था। कुछ समय भटकने के बाद उसने न्यायालय की शरण ली थी। जिसके बाद उसे झूठे मामले में फँसा दिया गया था और फिर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
कार्रवाई प्रभावित करने धमकी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पुलिस लाइन में अवैध ढंग से कब्जा कर निवास कर रहे पूर्व हवलदार को लाइन से बाहर किए जाने को लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह कब्जा छोडऩे तैयार नहीं था और पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई प्रस्तावित की जाने पर उसके द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी गयी थी, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन में जबलपुर का दबदबा -फुटबाल में कांटे की टक्कर दो मैच हुए ड्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में जबलपुर ने लहराया परचम
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर बुलाई जाती थी कॉल गर्ल -होती थीं होटल में सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बरगवां से जबलपुर के लिये मिली इंटरसिटी ट्रेन की सौगात