हवलदार को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटा

Havildar was beaten up by miscreants after entering the house
हवलदार को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटा
हवलदार को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटा


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहपुरा थाने में पदस्थ हवलदार वहीं पुलिस क्वार्टर में निवास करता है। दोपहर में वह अपने क्वार्टर में था। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले दो बदमाश उसके घर में घुसे और हमला कर दिया। बदमाशों ने मारपीट की और फरार हो गए। इस घटना की सूचना लगने पर थाने से स्टाफ पहुँचा लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। उधर इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार थाने में पदस्थ हवलदार रामकरण मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि क्षेत्र में रहने वाले देवी सिंह व विजय सिंह राजपूत हवलदार के घर पहुँचे और हगंामा करते हुए मारपीट कर फरार हो गए।
दुराचार कर किशोरी को कर रहा था ब्लैकमेल -
पाटन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी का दैहिक शोषण कर आरोपी शरद झारिया उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   17 May 2020 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story