हवाला प्रकरण: पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह, पूछताछ जारी

hawala case :Doubt on the role of police officers and employees
हवाला प्रकरण: पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह, पूछताछ जारी
हवाला प्रकरण: पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह, पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हवाला प्रकरण में खुद पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी संदेह के घेरे में आने से आम जनता भी सकते में है।  नंदनवन थाने के सहायक निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारियों से दिन भर पूछताछ हुई। रकम गायब होने का मामला देर रात दर्ज किया गया है। इस बीच गायब रकम जब्त करने के लिए पुलिस की तीन टीमों को शहर से बाहर भी भेज दिया गया है। थाने के कुछ लोगों के खिलाफ भी अब अापराधिक प्रकरण दर्ज होना तय माना जा रहा है। 

पुलिस दल रवाना 
हवाला प्रकरण के मुखबिर रवि माचेलवार, सचिन पडगिलवार, पंटू वासनिक और गजानन मुनमुने को लेकर गुरुवार को पुलिस दल शहर से बाहर गया है। चंद्रपुर, रायपुर समेत अन्य स्थानों पर टीमों को भेजा गया है। वहां पर हवाला की रकम छिपाने की जानकारी आरोपियों ने उपायुक्त नीलेश भरने को दी है। उक्त आरोपियों ने करोड़ों रुपए के हवाला की रकम गायब करने में नंदनवन थाने के सहायक निरीक्षक सुनील सोनवणे, उपनिरीक्षक कृष्णा सोनुले, सिपाही सचिन भुजभुजे और वाडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात अधिकारियों को बताई है।

गुरुवार को उपायुक्त नीलेश भरने ने सहायक निरीक्षक सोनवणे समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। सोनवणे को तो दिन भर थाने में बिठाकर रखा गया। पुलिस के वाहन चालक को तो इससे भी कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ा।  

विभाग के लोगों को बचाने का प्रयास  
हवाला की रकम गबन में लिप्त विभाग के लोगों को बचाने का प्रयास भी जारी है। सूत्रों का तो यहा तक कहना है कि रकम बरामद होने के बाद थाने के लोगों को क्लीनचिट भी दिए जाने की संभावना है। इसमें सारा किया धराया मुखबिर और अन्य आरोपियों के सिर ही मढ़ने की संभावना भी है।

घटनास्थल का मुआयना 
प्रकरण के सामने आने के बाद,  पुलिस की चारों और से पिट रही भद्द के चलते एफआईआर का निर्णय लेना पड़ा।  घटना के पांच दिन बाद गुरुवार को आला पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना  किया है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया।

थाने के अधिकारी और कर्मचारियों पर शक
संदेह के घेरे में आए थाने के अधिकारी और कर्मचारियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उनके कॉल डिटेल्स का भी ब्योरा हासिल किया जा रहा है। हालाकि प्रकरण में पुलिस विभाग के ही लोग लिप्त होने से कॉल डिटेल्स में कोई सुराग मिलना संभव नहीं है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर कॉल डिटेल्स का ब्योरा यह जानने के लिए लिया जा रहा है कि प्रकरण के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हवाला प्रकरण से जुड़े लोगों के संपर्क में थे या नहीं।

इस बीच प्रकरण में आए गंभीर मोड़ से गुरुवार देर रात को मैपल ज्वेलर्स के संचालक की शिकायत पर रकम गायब होने का भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में फिलहाल रवि,सचिन समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। जांच के दौरान थाने के अधिकारी और कर्मचारियों को भी इसी में सह आरोपी बनाए जाने के संकेत मिले हैं। घटित प्रकरण में अधिकारी को ही इसका सूत्रधार होने का कयास है। 

Created On :   4 May 2018 10:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story