हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा सवाल- क्या मुंबई जैसा शहर आप के लिए रखता है कोई मायने    

HC asked to railway- Does city like Mumbai have any significance for you
हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा सवाल- क्या मुंबई जैसा शहर आप के लिए रखता है कोई मायने    
हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा सवाल- क्या मुंबई जैसा शहर आप के लिए रखता है कोई मायने    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पूछा है कि क्या मुंबई महानगर रेलवे के लिए कोई मायने रखता है? हाईकोर्ट ने यह सवाल 2006 में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान किया। हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए रेलवे को महानगर के बांद्रा इलाके के पुल को चौड़ा करने का निर्देश दिया गया था ताकि वहां पर आने-जानेवाले लोगों को दिक्कत न हो पर यह काम अब तक पूरा नहीं हुआ है।

न्यायमूर्ति नरेश पाटील व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा कि मुंबई रेलवे की चिंता करती है पर क्या रेलवे को भी मुंबई कि फिक्र है? खंडपीठ ने कहा कि रेलवे व मुंबई मनपा पुल के निर्माण व रखरखाव के लिए खर्च होने वाली निधि को लेकर अापस में न उलझे। खंडपीठ ने कहा कि रेलवे-मनपा संयुक्त रुप से पुल के मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर मिलकर करें।

खंडपीठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि रेलवे के पास खुद की विशेष नियोजन संस्था हो। ताकि ठीक ढंग से मुंबई में रेलवे का विकास हो सके। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है। 

Created On :   2 Aug 2018 3:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story