उत्पीड़न के आरोपों के लेकर विवादों में घिरे ठाणे मनपा आयुक्त को हाईकोर्ठ ने दी बड़ी राहत

HC gave big relief to Thane Municipal Commissioner in allegations
 उत्पीड़न के आरोपों के लेकर विवादों में घिरे ठाणे मनपा आयुक्त को हाईकोर्ठ ने दी बड़ी राहत
 उत्पीड़न के आरोपों के लेकर विवादों में घिरे ठाणे मनपा आयुक्त को हाईकोर्ठ ने दी बड़ी राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के कथित आरोपों को लेकर विवादों में घिरे ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त संजीव जैसवाल को बड़ी राहत प्रदान की है। सोमवार को हाईकोर्ट ने इन आरोपों को लेकर दायर याचिका को समाप्त कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत कर्णिक ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि मनपा आयुक्त ने नाबालिग लड़की को अपने घर में घरेलू काम के लिए रखा था। याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया में पीड़ित लड़की का एक विडियो देखा था जिसमे पीड़ित लड़की ने मनपा आयुक्त पर अशिष्ट बरताव व उत्पीड़न करने का आरोप लगया था। याचिका में मांग की गई थी कि इस प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया जाए और ठाणे पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने का निर्देश दिया जाए।

हाईकोर्ट ने याचिका को किया खत्म

इससे पहले न्यायमूर्ति आरएम सावंत व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ ने कहा कि हम इस मामले में कोई निर्देश नहीं दे सकते है। क्योंकि पीड़ित लड़की ने जो आरोप लगाए थे उनको लेकर वह पुलिस व मैजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान से मुकर गई है।  सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने पीड़ित लड़की की ओर से दिए गए बयान की ट्रांसक्रिप्ट पेश की। जिस पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने याचिका को समाप्त कर दिया। 
 

Created On :   2 April 2018 3:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story