- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भतीजी से करता था छेडख़ानी इसलिए कर...
भतीजी से करता था छेडख़ानी इसलिए कर दी हत्या - अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना पाटन मे 8 अक्टूबर को प्रात: ग्राम भुंवारा के तालाब में एक शव के उतराने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन ने मौके पर पहुचे, देखा तो तालाब के पानी में उगी घांस एवं सिंघाडे की बेल तथा जलकुम्ही के बीच एक शव उतराता हुआ दिखा जिसके घुटने मात्र दिख रहे थे, सूचना पर पहुंची एफएसएल प्रभारी डॉ. सुनीता तिवारी मैडम एवं डॉग स्क्वाड की उपस्थिति में शव को निकलवाया गया, शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही थे, गले में छोटा सा चोट का निशान था, एक पैर मे जूता पहना था तथा एक पैर का जूता तालााब किनारे पड़ा था, शिनाख्तगी करायी गयी तो मृतक की शिनाख्त सुदीप चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भुंवारा के रूप में मामले की जांच के लिए गठित टीम के द्वारा गॉव में एवं परिजनों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनॉक 7-10-2020 को शाम 5-6 बजे मृतक सुदीप चक्रवर्ती गॉव में अपने दोस्तो के साथ दिखा था उसके बाद गॉव के ही तालाब में शौच के लिये गये था, सुदीप चक्रवर्ती के जाने के कुछ देर बाद, गॉव के पुरूषोत्तम चक्रवर्ती को भी गॉव के तालाब के तरफ जाते हुये देखा गया एवं शाम लगभग 7-30 बजे पुरूषोत्तम चक्रवर्ती को गीले कपड़े पहने हुये भागते हुये अपने घर की तरफ जाते हुये देखा गया था । संदेही पुरूषोत्तम चक्रवर्ती की तलाश की गयी जो घर पर नहीं मिला पूछताछ पर मॉ, पत्नि एवं भतीजी ने बताया कि पुरूषोत्तम चक्रवर्ती की भतीजी को सुदीप चक्रवर्ती आये दिन घर के सामने खडे होकर सीटी बजाकर, इशारे कर परेशान करता था, जिससे घर के सभी लोग काफी परेशान थे । घटना के दिन पुरूषोत्तम चक्रवर्ती ने भाग कर घर आने के बाद घर वालों को बताया था कि उसने तालाब के पानी में डुबो कर सुदीप चक्रवर्ती को मार डाला है। दौरान विवेचना के संकलित साक्ष्य के आधार पर धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आरोपी पुरूषोत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि दिनॉक 7-10-च्2020 को शाम लगभग 7 बजे तालाब तरफ घूमने गया था, तालाब के पास सुदीप चक्रवर्ती मिला तो गुस्से में उसने सुदीप का हाथ व गला पकड़ा तथा जमीन पर पटक दिया, तथा घसीटते हुये पास ही तालाब के पानी में ले गया तथा गर्दन दबाकर पानी में डूबोकर सुदीप की हत्या कर दी तथा, सुदीप के शव को तालाब के पानी में लगी घांस एवं लताओं के बीच में फंसा कर छिपा दिया ताकि किसी को शव के बारे मे पता न चल सके। प्रकरण में आरोपी पुरूषोत्त्म चक्रवर्ती को विधिवत गिरफ्तार का मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Created On :   12 Oct 2020 6:24 PM IST